सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Up Panchayat Chunav - गोण्डा के करनैलगंज में 57 लोगों का नाम लेखपाल और बीएलओ ने मतदाता सूची से उड़ाया

गोण्डा (Gupshup News Desk) - नागरिकता अधिकार की उड़ी धज्जियां, 57 मतदाता घर के रहे न घाट के, बीएलओ और लेखपाल ने काटा नाम, गांव के पात्र लाभार्थियों का नाम उड़ाया, पीएम आवास पा चुके लाभार्थी वोटर नहीं, आंगनबाड़ी केंद्र पर लगाये मुर्दाबाद के नारे, नाम न जुड़ने पर चुनाव का करेंगे बहिष्कार, करनैलगंज ब्लॉक के पांडेय चौरा गांव का मामला। नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा भारत के हर नागरिक को वोट देने का अधिकार है। लेकिन जब उसी अधिकार छिन जाए तो क्या होगा?  जी हां, अधिकारियों के मिली भगत से गोण्डा जिले के करनैलगंज ब्लॉक के पांडेय चौरा के 57 मतदाताओं का नाम नई मतदाता लिस्ट से उड़ा दिया गया है। मजे की है यह है कि जो लोग सरकारी सुविधाएं पा चुके हैं उनका भी नाम काटा जा चुका है। पांडेय चौरा के प्रधान पति वीरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया कि लेखपाल धर्मेंद्र तिवारी, बीएलओ जंगबहादुर व गांव निवासी राजेश सिंह पुत्र जगदीश सिंह की मिलीभगत से पैसों का लेनदेन करके 57 लोगों का नाम काट दिया गया है। जिसकी उच्च जांच करके मतदाताओं का नाम जोड़ करके दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

Up Board Exam Date 2021 - जाने किस दिन से होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा । होने लगी तैयारियां । Gupshup News

लखनऊ (Gupshup News Desk) - यूपी बोर्ड परीक्षा (Up Board Exam 2021) टलने के बाद विद्यार्थियों के अंदर ये जानने की जिज्ञासा बढ़ी है कि अब नई डेट क्या होगी। नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा यूपी पंचायत चुनाव के मद्देनजर बोर्ड की परीक्षा टाल दी गई है। जिससे अब स्टूडेंट्स नई डेट (Up Board Exam Date 2021 Class 10) का इंतजार कर रहे हैं। कि कब से परीक्षा हो और हम न्यू क्लास में पहुंच जाएं। तो आपको बता दें कि अभी हाल में राज्य चुनाव आयोग ने यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की थी। जिसमें चार चरणों में चुनाव कराने और 2 मई को मतगणना कराने की कवायद है। तो इस बात से साफ़ है कि परीक्षा 2 मई के बाद ही होगा। जहां तक अनुमान है उसके मुताबिक मई के दूसरे सफ्ताह में परीक्षा हो सकता है। यानि 10 - 15 से शुरू हो सकता है। जैसा कि आपको पता ही होगा कि बोर्ड ने 24 अप्रैल से लेकर 12 मई तक परीक्षा (Up Board 2021 Exam Date) कार्यक्रम बनाया था। Also Read - यूपी बोर्ड की किताबों का सम्पूर्ण हल हालांकि बोर्ड जल्द ही न्यू परीक्षा डेट (Up Board Exam Date 2021 Class 12) जारी करने वाला है। जिसकी तैयारी

Up Panchayat Chunav - पंचायत चुनाव आरक्षण मामला पहुंचा हाईकोर्ट, हो सकता है उलटफेर । Gupshup News

लखनऊ (Gupshup News Desk) - सुप्रीम कोर्ट से निराशा मिलने के बाद यूपी पंचायत चुनाव के आरक्षण का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। चुनाव में रुकावट आने की काफ़ी उम्मीदें हैं। नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा यूपी पंचायत चुनाव में एक बार फिर से अड़ंगा लगने वाला है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से निराशा मिलने के बाद एक बार फिर से मामला हाईकोर्ट पहुंच चुका है। जैसा कि आपको पता ही होगा कि यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। चार चरणों में मतदान होंगे। 15 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी। दूसरे चरण का चुनाव 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल, चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा। वोटों की गिनती दो मई को होगी।  Also Read - आरक्षण की जारी हुई लिस्ट फर्जी निकली मामले के बारे में बात करते चलें तो आपको याद ही होगा कि 15 मार्च को हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ़ सीतापुर जिले के बिसवां के दिलीप कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी मगर वहां से निराशा हाथ लगी। अब एक बार फिर से दिलीप कुमार ने मामले को हाईकोर्ट में ले जाकर पटक दिया है। अब देखना ये है कि हाइकोर्ट इस बार क्या निर्णय देती है। क्या क

Up Panchayat Chunav - पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, इस दिन से चार चरणों में होगा मतदान । Gupshup News

लखनऊ (Gupshup News Desk) - राज्य निर्वाचन आयोग ने यूपी पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस आर्टिकल से आप अपने जिले की अधिसूचना लिस्ट डाउनलोड कर सकते हो। नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा काफी दिनों के उठा - पटक के बाद आख़िर यूपी पंचायत के चुनाव की तारीख़ आ ही गई। Also Read - Up Panchayat Chunav - आरक्षण में होगा बड़ा बदलाव, बदलेगी पंचायतों की तस्वीरें। Gupshup News प्रदेश में चार चरणों में 15 अप्रैल से मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को मतदान की तारीखों का एलान कर दिया है। और 2 मई को मतगणना होगी। जिस जगह चुनाव प्रथम चरण में होना है वहां नामांकन तीन और चार अप्रैल को होगा। और दूसरे चरण वालों का नामांकन सात और आठ अप्रैल को होगा। तीसरे चरण वाले जिलों में नामांकन 13 और 15 अप्रैल को होगा। चौथे चरण के वाले जिलों में नामांकन 17 और 18 अप्रैल को होगा। हर चरण के प्रत्याशियों को प्रचार के लिए एक सप्ताह का समय मिलेगा। गौरतबल हो कि आज आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है अब सबकी नजरें उसी पर टिकी हैं। कब होगा यूपी पंचायत का चुनाव? पूरा आर्टिकल पढ़ें और जानें या

Up Panchayat Chunav - आरक्षण में होगा बड़ा बदलाव, बदलेगी पंचायतों की तस्वीरें। Gupshup News

लखनऊ (Gupshup News Desk) - यूपी पंचायत चुनाव में एक बार फिर से बदलाव होने की बयार बहने वाली है। क्योंकि 24 मार्च तक आपत्तियां दर्ज करने की लास्ट डेट थी। और खूब सारी आपत्तियां आईं। जिसमें से ज्यादा आपत्तियों वाले जिले की आरक्षण सूची में बदलाव होने की सुगबुगाहट है। नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा हाईकोर्ट के आदेश के बाद 20 मार्च को जारी की गई आरक्षण लिस्ट लिए दावे व आपत्तियां के लिए समय 24 मार्च तक दिया गया था। जिसमें काफ़ी सारी आपत्तियां आईं। इससे कहीं - कहीं पर आरक्षण का बदलना तय है।  Also Read - Up Panchayat Chunav - नई आरक्षण सूची को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, चुनाव में लग गया ग्रहण । Gupshup News आपको बता दें कि इनमें से सबसे ज्यादा आपत्तियां व दावे ग्राम प्रधान पद के लिए ही हैं, नम्बर दो पर जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए दावे व आपत्तियां दाखिल की गयी हैं। इनके निस्तारण की प्रक्रिया जारी है। 26 मार्च को निस्तारण की गई लिस्टों के साथ अंतिम आरक्षण लिस्ट जारी कर दी जाएगी।  इस तरह से मिले आपत्तियों से ये लग रहा कि इसमें बदलाव होना तय है। क्योंकि आपत्तियों का प्रोसेस इसलिए होता

Up Panchayat Chunav - इस दिन आयेगी आरक्षण की अन्तिम सूची, अगले दिन अधिसूचना होगी जारी । Gupshup News

लखनऊ (Gupshup News Desk) - यूपी पंचायत चुनाव की अंतिम आरक्षण लिस्ट काफ़ी रुकावटों के बाद रिलीज़ होने को तैयार हो रही है। नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा यूपी पंचायत चुनाव (Up Panchayat Chunav) में काफ़ी रुकावटें आईं और सारी रुकावटों को पार करते हुए अब राज्य चुनाव आयोग ने लास्ट आरक्षण लिस्ट प्रकाशित करने की तैयारी कर ली है। अब आपत्तियों के निस्तारण के बाद 26 मार्च को आरक्षण की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा और इसके अगले दिन ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। Also Read - जारी हुई आरक्षण लिस्ट निकली फर्जी, अब जारी होगी नई लिस्ट  जैसा की आपको पता ही होगा कि अजय कुमार कुमार ने हाईकोर्ट में तर्क दिया था कि इस बार की आरक्षण सूची 1995 के आधार पर जारी की जा रही है, जबकि 2015 को आधार वर्ष बनाकर आरक्षण सूची जारी की जानी चाहिए। इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आरक्षण की अंतिम लिस्ट पर रोक लगा दी थी। और 15 मार्च को हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया जिसमें उसने यूपी सरकार द्वारा किए गए आरक्षण को गलत ठहराया। जिसके बाद फिर से आरक्षण की नई लिस्ट जारी की गई। Also Read - Up Panchayat Chunav - ग

टलेगी यूपी बोर्ड की परीक्षा । पंचायत चुनाव के बाद होगा एग्जाम । Up Board Exam New Date। UP Panchayat Chunav

लखनऊ (Gupshup News Desk) - पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) के मद्देनजर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं टलना तय है। 24 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाएं अब मई के पहले सप्ताह से हो सकती हैं। ऐसा इसलिए किया जाने का विचार हो रहा है क्योंकि चुनाव कराने के लिए 42 दिन का समय चाहिए। नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर यूपी बोर्ड 2021 की परीक्षा की तारीख में बदलाव हो सकता है। यानि की परीक्षा टाली जायेगी। जैसा कि आपको पता ही होगा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद फिर से नई आरक्षण सूची जारी की गई । 27 मार्च को राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करने की तैयारी में है। ऐसे में चुनाव संपन्न कराने के लिए 42 दिन का समय चाहिए। तो ऐसे में 24 अप्रैल से चालू हो रहे Up Board Exam को टालना ही पड़ सकता है। आयोग 30 अप्रैल तक मतदान की प्रक्रिया पूरी कर तीन-चार मई में मतगणना कराने पर विचार कर रही है। Also Read - Up Panchayat Chunav - कल जारी हुई आरक्षण सूची फर्जी निकली, आज आई नई लिस्ट । Gupshup News उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने एक प्रसिद्ध अख़बार से हुए बात

सँदेसौ देवकी सौं कहियौ का संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या । Sandesaun Devaki Saun Kahiyau Surdas Ke Pad

"सँदेसौ देवकी सौं कहियौ" की संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या इस आर्टिकल में की गई है। जो कि सूरदास जी की रचना है। और खास बात यह है कि यह पद्यांश यूपी बोर्ड के 10वीं के हिन्दी के काव्य में "पद" शीर्षक से है। तो अगर आप 10वीं में हो तो आपके लिए ये काम की आर्टिकल है। आपके परीक्षा में आ सकता है।  ये पद शीर्षक का ग्यारहवां "पद" है। आपको ढूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "पद" के लिए अलग - अलग आर्टिकल लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं) Up Board Class 10th "Kavyakhand" Chapter 1 "Surdas"  सूरदास जी का जीवन परिचय - Soordas Ji Ka Jivan Parichay | Biography Of Soordas In Hindi  यूपी 10वीं हिन्दी (काव्य) सूरदास के "पद" शीर्षक के और अन्य पदों को पढ़ें - चरन कमल बंदौ हरि राइ की संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । Charan Kamal Bandau Hari Rai Soordas Ke Pad । UP Board 10th Syllabus  अबिगत - गति कछु कहत न आवै का संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । A

निरगुन कौन देस कौ बासी का संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या । Nirgun Kaun Des Ko Basi Surdas Ke Pad । Up Board 10th Hindi Solved

"निरगुन कौन देस कौ बासी ?" की संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या इस आर्टिकल में की गई है। जो कि सूरदास जी की रचना है। और खास बात यह है कि यह पद्यांश यूपी बोर्ड के 10वीं के हिन्दी के काव्य में "पद" शीर्षक से है। तो अगर आप 10वीं में हो तो आपके लिए ये काम की आर्टिकल है। आपके परीक्षा में आ सकता है।  ये पद शीर्षक का दसवां "पद" है। आपको ढूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "पद" के लिए अलग - अलग आर्टिकल लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं) Up Board Class 10th "Kavyakhand" Chapter 1 "Surdas"  सूरदास जी का जीवन परिचय - Soordas Ji Ka Jivan Parichay | Biography Of Soordas In Hindi  यूपी 10वीं हिन्दी (काव्य) सूरदास के "पद" शीर्षक के और अन्य पदों को पढ़ें - चरन कमल बंदौ हरि राइ की संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । Charan Kamal Bandau Hari Rai Soordas Ke Pad । UP Board 10th Syllabus  अबिगत - गति कछु कहत न आवै का संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । Abiga

ऊधौ जाहु तुमहिं हम जाने की संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या । Udhau Jahu Tumahin Ham Jane Soordas Ke Pad । Up Board 10th Hindi Solved

"ऊधौ जाहु तुमहिं हम जाने" की संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या इस आर्टिकल में की गई है। जो कि सूरदास जी की रचना है। और खास बात यह है कि यह पद्यांश यूपी बोर्ड के 10वीं के हिन्दी के काव्य में "पद" शीर्षक से है। तो अगर आप 10वीं में हो तो आपके लिए ये काम की आर्टिकल है। आपके परीक्षा में आ सकता है।  ये पद शीर्षक का नवां "पद" है। आपको ढूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "पद" के लिए अलग - अलग आर्टिकल लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं)                               पद ऊधौ जाहु तुमहिं हम जाने। स्याम तुमहिं ह्यां कौं नहिं पठयौ, तुम हौ बीच भुलाने ॥ ब्रज नारिनि सौं जोग कहत हौं, बात कहत न लजाने । बड़े लोग न विवेक तुम्हारे, ऐसे भए अयाने ॥ हमसौं कही लई हम सहि कै, जिय गुनि लेहु सयाने । कहँ अबला कहँ दसा दिगंबर, मष्ट करौ पहिचाने ॥ साँच कहो तुमको अपनी सौं, बूझति बात निदाने । सूर स्याम जब तुमहिं पठायौ, तब नैकहुँ मुसकाने ।। संदर्भ - प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के &q

ऊधौ मन न भये दस बीस का संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या । Udhau Man Na Bhaye Das Bees Surdas Ke Pad । Up Board Hindi 10th Solved

"ऊधौ मन न भये दस बीस" की संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या इस आर्टिकल में की गई है। जो कि सूरदास जी की रचना है। और खास बात यह है कि यह पद्यांश यूपी बोर्ड के 10वीं के हिन्दी के काव्य में "पद" शीर्षक से है। तो अगर आप 10वीं में हो तो आपके लिए ये काम की आर्टिकल है। आपके परीक्षा में आ सकता है।  ये पद शीर्षक का आठवां "पद" है। आपको ढूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "पद" के लिए अलग - अलग आर्टिकल लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं)                               पद ऊधौ मन न भये दस बीस।। एक हुतौ सो गयौ स्याम सँग, को अवराधै ईस ॥ इंद्री सिथिल भई केसव बिनु, ज्यौं देही बिनु सीस। आसा लागि रहति तन स्वासा, जीवहिं कोटि बरीस ॥ तुम तौ सखा स्याम सुन्दर के, सकल जोग के ईस।। सूर हमारै नंदनंदन बिनु, और नहीं जगदीस ।। संदर्भ - प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में "पद" शीर्षक से उद्धृत है , जो कि "सूरसागर" नामक ग्रंथ से लिया गया है।

Up Panchayat Chunav - कल जारी हुई आरक्षण सूची फर्जी निकली, आज आई नई लिस्ट । Gupshup News

गोरखपुर (Gupshup News Desk) - शनिवार को जारी हुए यूपी पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची फर्जी साबित हुई है। जिसे खुद डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने स्वीकारा है। नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा Also Read - खेसारी लाल यादव पर एफआईआर, होगी जेल हाईकोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने नई आरक्षण सूची बनाया जिसमें काफ़ी उलटफेर हुए। लेकिन शनिवार को शाम तक सोशल मीडिया पर प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य की फर्जी नई लिस्ट जारी हो गई जो कि सेम टू सेम असली दिख रही थी। फिर क्या था लोग अपने - अपने ब्लॉक पहुंचे और वहां पर ये लिस्ट फर्जी निकली। डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया आरक्षण सूची पर डीएम के दस्तखत के बाद ही उसे प्रकाशित किया जाएगा। Also Read - Up Panchayat Election Reservation List Release हम बात कर रहे हैं गोरखपुर जिले की जहां की आरक्षण लिस्ट शनिवार को नहीं जारी हो सकी थी क्योंकि जिले के डीएम मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम में थे। आज रविवार को दोपहर में वहां की आरक्षण लिस्ट को ब्लॉकों पर चस्पा कर दिया गया है। Also Read - UP Panchayat Chunav मामला गया सुप्

Up Panchayat Chunav - नई आरक्षण सूची को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, चुनाव में लग गया ग्रहण । Gupshup News

लखनऊ (Gupshup News Desk) - पंचायत चुनाव की नई आरक्षण लिस्ट (Panchayat Chunav Arakshan List 2021) आते ही उसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। लखनऊ हाई कोर्ट के एडवोकेट अमित कुमार सिंह भदौरिया के क्लाइंट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, इसमें लखनऊ हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा पंचायत चुनाव में काफ़ी दिनो से ग्रहण लगा है। 2020 में ही हो जाने वाले से चुनाव में कोरोना ग्रहण बना फिर हाईकोर्ट और अब सुप्रीम कोर्ट। 2 मार्च को जारी आरक्षण सूची के मामले में सुनाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने ये निर्णय लिया कि पंचायत चुनाव 1997 के आधार पर नहीं बल्कि 2015 के आधार पर करना चाहिए और इसका आदेश उत्तर प्रदेश के योगी सरकार को दिया। जिसे योगी सरकार ने स्वीकार कर लिया। यही नहीं नई आरक्षण सूची की अंतिम लिस्ट 27 मार्च तक प्रकाशित करने और 25 मई तक चुनाव सम्पन्न कराने को कहा था।  Also Read - Up Panchayat Chunav Arakshan List PDF Download चुनाव आयोग द्वारा 20 मार्च को आरक्षण लिस्ट जारी किया गया जिसके बाद लखनऊ हाई कोर्ट क

Up Panchayat Chunav - गोण्डा बीडीसी की आरक्षण लिस्ट जारी, पीडीएफ डाउनलोड करें ऐसे । Gupshup News

गोण्डा (Gupshup News Desk) - गोंडा जिले की नई बीडीसी आरक्षण लिस्ट आ चुका है। जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। सूची में काफ़ी उलटफेर हुआ है। जिससे कुछ लोगों के मुंह पर 12 बज गए हैं। इस आर्टिकल में आपको बीडीसी आरक्षण लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा। नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा पुरानी आरक्षण लिस्ट की जगह पर बीडीसी की नई आरक्षण लिस्ट जारी कर दी गई है। जैसा की आपको पता ही होगा कि 2 मार्च को Up Panchayat Election Reservation List जारी की गई थी मगर हाईकोर्ट के आदेश के बाद फिर से नई लिस्ट बनाई गई जोकि 2015 के बेस पर बनाया गया है और इस बेस बनने से जिले की सीटों पर काफी उलटफेर हुआ है। जिससे अब सालों से BDC पदों के लिए मेहनत कर रहे लोगों के जान में जान आई है।   Also Read - Up Panchayat Chunav - गोण्डा जिले का पंचायत चुनाव आरक्षण लिस्ट जारी । Gonda Panchayat Chunav Arakshan PDF Download आपको बताते चलें की 2 मार्च को जारी हुए आरक्षण लिस्ट से जिले की पंचायतों (BDC) की तस्वीर बदल गई थी। मगर अब काफ़ी हद पहले जैसी हालात हो गई है। इस आर्टिकल में हमने जिले के सभी ब्लॉकों की BD

Up Panchayat Chunav - गोण्डा जिले का पंचायत चुनाव आरक्षण लिस्ट जारी । Gonda Panchayat Chunav Arakshan PDF Download

गोण्डा (Gupshup News Desk) - जी हां आ चुका है गोंडा जिले की नई आरक्षण लिस्ट। जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। सूची में काफ़ी उलटफेर हुआ है। नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा पुरानी आरक्षण लिस्ट की जगह नई आरक्षण लिस्ट जारी कर दी गई है। जैसा की आपको पता ही होगा कि 2 मार्च को Up Panchayat Election Reservation List जारी की गई थी मगर हाईकोर्ट के आदेश के बाद फिर से नई लिस्ट बनाई गई जोकि 2015 के बेस पर बनाया गया है और इस बेस बनने से जिले की सीटों पर काफी उलटफेर हुआ है। जिससे अब सालों से प्रधानी पद या अन्य पदों के लिए मेहनत कर रहे लोगों के जान में जान आई है। Also Read - Up Panchayat Chunav - गोण्डा बीडीसी की आरक्षण लिस्ट जारी, पीडीएफ डाउनलोड करें ऐसे । Gupshup News आपको बताते चलें की 2 मार्च को जारी हुए आरक्षण लिस्ट से जिले की पंचायतों की तस्वीर बदल गई थी। मगर अब काफ़ी हद पहले जैसी हालात हो गई है। इस आर्टिकल में हमने जिले के सभी ब्लॉकों की आरक्षण लिस्ट का पीडीएफ दिया है डाउनलोड कर लें। गोण्डा जिले की नई आरक्षण लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड - Click Here

Up Panchayat Chunav - खुशखबरी, आज आयेगी नई आरक्षण लिस्ट । Gupshup News

लखनऊ (Gupshup News Desk) - पंचायत चुनाव 2021 की नई आरक्षण लिस्ट (Panchayat Election Reservation List 2021) आज जारी कर दी जाएगी। नई आरक्षण लिस्ट 2015 के बेस पर बनाई गई है। जिससे कि काफ़ी सीटों पर उलटपेर देखने को मिलेगा। नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के पदों के आरक्षण की सूची आज प्रकाशित कर दी जाएगी। जिससे काफ़ी उलटफेर होने की सम्भावना है। जैसा कि आपको पता ही होगा कि 2 मार्च को आई आरक्षण सूची को हाईकोर्ट में चुनौती दिया गया था जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अंतिम प्रकाशन पर रोक लगाकर 2015 के आधार पर आरक्षण की नई सोची तैयार करने को कहा था। और उसका करते हुए पालन चुनाव आयोग ने आरक्षण की नई लिस्ट बनाई है जिसमें कि काफ़ी उलटफेर हुए हैं।  Also Read - Up Panchayat Chunav - गोण्डा जिले का पंचायत चुनाव आरक्षण लिस्ट जारी । Gonda Panchayat Chunav Arakshan PDF Download आपकी जानकारी के लिए बता दें आज शनिवार को आरक्षण सूची का प्रकाशन हुआ है और धीरे - धीरे सभी जिलों का लिस्ट (UP Gram Panchayat Chunav 2021 sea

Up Panchayat Election 2021 - पंचायत चुनाव की नई आरक्षण लिस्ट जारी , PDF Download । Gupshup News

लखनऊ (Gupshup News Desk) - यूपी पंचायत चुनाव 2021 (Up Panchayat Chunav Reservation List 2021) के लिए आरक्षण सूची एक बार फ़िर से जारी हो गई है। काफ़ी बदलाव हुए हैं पहले की अपेक्षा इस सूची में। पिछली सूची की अपेक्षा इस बार नई सूची में सिर्फ अनारक्षित और महिला सीटों में बदलाव हुआ है। नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा Also Read - Up Panchayat Chunav - गोण्डा जिले का पंचायत चुनाव आरक्षण लिस्ट जारी । Gonda Panchayat Chunav Arakshan PDF Download उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव 2021 (Up Panchayat Chunav) में काफ़ी ज्यादा उलटफेर देखने को मिल रहा है। हाइकोर्ट ने आदेश दिया कि अब नई लिस्ट जारी किया जाए तो सरकार भी मान गई और नए सिरे से जिला पंचायत अध्यक्ष (Jila Panchayat Adhyaksh Reservation List 2021) की जिलेवार आरक्षण लिस्ट जारी करने की कवायद शुरू कर दी थी। और 17 मार्च को नई लिस्ट जारी भी कर दिया।   Also Read - Jila Panchayat Adhyaksh Reservation List 2021 । PDF Download । Gusphsup News जारी किए गए इस नए आरक्षण सूची में काफ़ी उलटफेर देखने को मिला है। 2015 के बेस ईयर के हिसाब से इस बार महि

ऊधौ मोहिं ब्रज बिसरत नाहीं संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या । Udhav Mohi Braj Bisrat Nahi Soordas Ke Pad । Up Board Hindi 10th Syllabus

"ऊधौ मोहिं ब्रज बिसरत नाहीं" की संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या इस आर्टिकल में की गई है। जो कि सूरदास जी की रचना है। और खास बात यह है कि यह पद्यांश यूपी बोर्ड के 10वीं के हिन्दी के काव्य में "पद" शीर्षक से है। तो अगर आप 10वीं में हो तो आपके लिए ये काम की आर्टिकल है। आपके परीक्षा में आ सकता है।  ये पद शीर्षक का सातवां "पद" है। आपको ढूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "पद" के लिए अलग - अलग आर्टिकल लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं) Up Board Class 10th "Kavyakhand" Chapter 1 "Surdas"   सूरदास जी का जीवन परिचय - Soordas Ji Ka Jivan Parichay | Biography Of Soordas In Hindi  यूपी 10वीं हिन्दी (काव्य) सूरदास के "पद" शीर्षक के और अन्य पदों को पढ़ें - चरन कमल बंदौ हरि राइ की संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । Charan Kamal Bandau Hari Rai Soordas Ke Pad । UP Board 10th Syllabus  अबिगत - गति कछु कहत न आवै का संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । A