सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बम्पर ओपीनिंग के साथ पवन सिंह का पावर का जलवा दिखा 'हमार स्वाभिमान' में पूरे बिहार झारखंड में । Gupshup News

भोजीवुड (Gupshup News Desk) - पावर स्टार पवन सिंह और निर्माता एनआरआई राम शर्मा ने फिल्म' हमार स्वाभिमान' से रचा इतिहास जबरदस्त ओपीनिंग के साथ बिहार और झारखंड के सिनेमा हॉल हुआ फुल। भोजपुरी की बिग बजट की फिल्म' हमार स्वाभिमान' बिहार झारखंड के सिनेमाघरों में भव्य पैमाने पर रिलीज हुई फिर एक बार एनआरआई राम शर्मा और पवन सिंह की फिल्म ने रचा इसिहास फिल्म में पावर स्टार पवन सिंह और अंजना सिंह नजर आराही है। इनदोनो की केमेस्ट्री दर्शको को बहुत बहुत पसंद आराही है। फिल्म में पवन सिंह का लव एक्शन बड़े पैमाने पे दिख रहा है। इस फिल्म की रिलीजिंग भव्य पैमाने पे एक साथ बिहार और झारखंड के सभी सिनेमाघरों में किया गया है। यू कहे तो छठ पूजा में दर्शको को एक बड़ा सा गिफ्ट मिला है। दर्शको को फ़िल्म काफी पसंद आराही है। फिल्म का निर्माण राम शर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है। फिल्म के निर्माता एनआरआई राम शर्मा है। निर्देशक चंद्र भूषण मणि है।छायांकन देवेंद्र तिवारी है।मुख्य सहायक निर्देशक धनन्जय तिवारी है।लेखक मनोज कुशवाहा है।  नृत्य रिकी गुप्ता व रवि पंडित है। मारधाड़ श्री श्रेस्टा है । पीआ

निर्देशक "अमिताभ कुमार" की फिल्म की सूटिंग 5 नवंबर से बिहार में होगी स्टार्ट

हाजीपुर: अमिताभ कुमार के निर्देशन में व आदित्य राज फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। भोजपुरी फिल्म' संगही जियब संगही मरब' की मुहूर्त के साथ बड़े पैमाने पे बिहार के हाजीपुर में होगी स्टार्ट। फिल्म की कहानी को लेकर अमिताभ कुमार ने बताया कि ये कहानी के हिसाब से पूरी कास्टिंग किया गया है और फिल्म फैमली ड्रामा इमोशन फाइट से भरपुए हैं। फिल्म के गाने एक से बढ़कर एक है जो काफी अच्छा लगेगा फिल्म के हीरो जितेंद्र कुमार है उन्होंने बताया कि इस फिल्म को लेकर में काफी उत्साहित हूं और मैं अपना बेस्ट से बेस्ट दूंगा ताकि आप सभी को खूब पसन्द आये। फिल्म के निर्देशक अमिताभ कुमार है , निर्माता जितेंद्र साह है ,फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक है , लेखक उपेंद्र कुमार है , मारधाड़ अली खान है , छायांकन जानू बागोरिया , म्यूजिक अनिल शर्मा , डांस मास्टर मुकेश शिरोडकर है ,  फिल्म के मुख्य भूमिका में जितेंद्र कुमार ,स्वेता शर्मा , मनोज कुमार ,बालेश्वर सिंह सोलंकी , आर के गोस्वामी , महाकाल गुरु , गुड्डी रानी, राकेश रंगीला, आदि अन्य कलाकार नजर आएंगे।

UP Board Class 12 Samanya Hindi काव्यांजलि Chapter 1 अयोध्यासिंह उपाध्याय हरिऔध । Up Board Solutions

प्रश्न 1. बैठी खिन्ना यक दिवस वे गेह में थीं अकेली । आके आँसू दृग-युगल में थे धरा को भिगोते ।। आई धीरे इस सदन में पुष्प-सद्गंध को ले । प्रात: वाली सुपवन इसी काल वातायनों से ।। संतापों को विपुल बढ़ता देख के दु:खिता हो । धीरे बोली स-दुःख उससे श्रीमति राधिका यों ।। प्यारी प्रात: पवन इतना क्यों मुझे है सताती । क्या तू भी है कलुषित हुई काल की क्रूरता से ।। (i) उपर्युक्त पद्यांश के शीर्षक और कवि का नाम लिखिए। (ii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए। (iii) घर में दुःखी होकर एक दिन अकेले कौन बैठा था? (iv) फूलों की सुगंध से युक्त होकर राधा के घर में किसने प्रवेश किया? (v) राधा ने प्रातःकालीन वायु से दुःखित होकर क्या कहा?                               उत्तर  (i) प्रस्तुत पद हमारी पाठ्य-पुस्तक ‘काव्यांजलि’ में संकलित ‘पवन-दूतिका’ शीर्षक काव्यांश से उद्धृत है। जो अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ द्वारा रचित ‘प्रियप्रवास’ से है। पद्यांश के शीर्षक का नाम- पवन - दूतिका कवि का नाम - अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ (ii) रेखांकित अंश की व्याख्या– श्रीकृष्ण के वियोग में बैठी राधा के लिए प्रस्तुत पद्य में हरिऔध जी ल

सरयू को साफकर निकाला 20 क्वंटल कचरा । Gupshup News

सरयू नदी स्वच्छता अभियान के तहत कर्नलगंज में मनिहारी गांव स्थित यमद्वितीया घाट पर सरयू नदी के शमशान व घाट की सफाई का अभियान गांधी जयंती के मौके पर चलाया गया जिसमें स्थानीय युवा, आज़ाद युवा फाउंडेशन व नेचर क्लब फाउंडेशन के डेढ़ दर्जन सदस्यों ने मिलकर नदी के तट से करीब 20 क्वंटल कचरा साफ किया। सरयू नदी में सफाई का अभियान टर्टल सर्वाइवल एलायंस के नेतृत्व में आज़ाद युवा फाउंडेशन व नेचर क्लब गोण्डा के द्वारा कटरा घाट पर भी विगत 4 वर्षों से चल रहा है और अब इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरयू वालों ने कमर कसा है। अभियान के अभिषेक दुबे ने बताया कि अब सरयू नदी के विभिन्न घाटों पर एक-एक करके सफाई अभियान स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर आगे बढ़ाना है और इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जोड़ रहे हैं। स्थानीय युवा अवनीश मिश्र व मनीष मिश्र घाट के आसपास के युवाओं से अभियान में जुड़ने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से ही नदी का उद्धार हो सकता है। हर्षित सिंह ने कहा कि सरयू नदी में कचरा न फेंका जाए, इसके जीवों व वनस्पतियों का संरक्षण हो, यही धर्म का मूल है। डॉ आशीष गुप्ता ने यमद्विती