सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मैया री, मोहि माखन भावै भावार्थ । Maiyya Ri Mohi Makhan Bhawe Explanation । सूरदास के पद

"मैया री, मोहि माखन भावै" (Maiya Ri Mohi Makhan Bhawe) का भावार्थ इस आर्टिकल में की गई है। यह सूरदास जी की रचना है। जोकि सूरसागर से है। और खास बात यह है कि यह पद विभिन्न परीक्षाओं में आता रहता है। तो इसका ज्ञान होना आवश्यक है। आप को कोई भी दिक्कत न हो इसके लिए हमने सरल अक्षर में इस भावार्थ को बताया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं)           पद मैया री, मोहि माखन भावै । जो मेवा पकवान कहति तू, मोहि नहीं रुचि आवै ॥ ब्रज-जुवती इक पाछैं ठाढ़ी, सुनत स्याम की बात । मन-मन कहति कबहुँ अपनैं घर, देखौं माखन खात ॥ बैठैं जाइ मथनियाँ कै ढिग, मैं तब रहौं छपानी । सूरदास प्रभु अंतरजामी, ग्वालिनि-मन की जानी ॥ भावार्थ - प्रस्तुत पंक्ति में श्रीकृष्ण अपनी मैया से कहते हैं, मुझे तो बस केवल मक्खन ही अच्छा लगता है । आप जिन मेवा और पकवानों की बात कहती हैं वे तो मुझे अच्छे नहीं लगते । अर्थात मक्खन के आगे ये सब फीका है। मां और बेटे के बीच हो रहे इस वार्ता को पीछे खड़ी व्रज की एक गोपी श्याम की बातों को गौर से सुन रही

करनैलगंज से क्यों जीत रहे हैं योगेश प्रताप सिंह? जाने कईं बड़े फैक्ट्स । Colonelganj Gonda । Gupshup News

करनैलगंज (Gupshup News Desk) - आखिर करनैलगंज विधानसभा सीट से योगेश की जीत क्यूं निश्चित है। इसके लिए कुछ उदाहरण देखें।  वैसे तो बहुत से कारण हैं की गोण्डा जिले के विधानसभा सीट करनैलगंज से योगेश प्रताप सिंह जीतने की। मगर कुछ बड़े फैक्ट्स हैं जो अबकी बार इनको विजयी बना रहे हैं। जैसा कि आपको पता ही होगा की इस बार आमने सामने हैं भाजपा के अजय सिंह, कांग्रेस के त्रिलोकीनाथ तिवारी और सपा से योगेश प्रताप सिंह। योगेश प्रताप सिंह जी को 2022 में जिताने वाले फैक्ट्स - सबसे पहली बात है की योगेश प्रताप सिंह पुराने नेता हैं और कईं बार विधायक व मंत्री बन चुके हैं। योगेश प्रताप सिंह दलबदलुओं में से नहीं हैं, इसलिए लोगों का भरोसा इन पर रहता है। अबकी बार करनैलगंज के दो बड़े नेता लल्ला भैय्या एवं योगेश प्रताप सिंह साथ में हैं, जबकि ये पहले आमने सामने हुआ करते थे। योगेश प्रताप सिंह का नाम विकाश पुरुष के तौर पर लिया जाता है। जिससे एक बड़ा वोट बैंक इनकी ओर आयेगा। योगेश जी काफ़ी सरल स्वभाव व मृदुभाषी हैं। जिससे लोग काफ़ी पसंद करते हैं। वे लोग जो इन्हें पसंद नहीं करते वे भी इनसे घृणा नहीं कर पाते। योगेश जी जम