लखनऊ (Gupshup News Desk) - यूपी पंचायत चुनाव में एक बार फिर से बदलाव होने की बयार बहने वाली है। क्योंकि 24 मार्च तक आपत्तियां दर्ज करने की लास्ट डेट थी। और खूब सारी आपत्तियां आईं। जिसमें से ज्यादा आपत्तियों वाले जिले की आरक्षण सूची में बदलाव होने की सुगबुगाहट है।
नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा
हाईकोर्ट के आदेश के बाद 20 मार्च को जारी की गई आरक्षण लिस्ट लिए दावे व आपत्तियां के लिए समय 24 मार्च तक दिया गया था। जिसमें काफ़ी सारी आपत्तियां आईं। इससे कहीं - कहीं पर आरक्षण का बदलना तय है।
Also Read - Up Panchayat Chunav - नई आरक्षण सूची को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, चुनाव में लग गया ग्रहण । Gupshup News
आपको बता दें कि इनमें से सबसे ज्यादा आपत्तियां व दावे ग्राम प्रधान पद के लिए ही हैं, नम्बर दो पर जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए दावे व आपत्तियां दाखिल की गयी हैं। इनके निस्तारण की प्रक्रिया जारी है। 26 मार्च को निस्तारण की गई लिस्टों के साथ अंतिम आरक्षण लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
इस तरह से मिले आपत्तियों से ये लग रहा कि इसमें बदलाव होना तय है। क्योंकि आपत्तियों का प्रोसेस इसलिए होता है कि जहां पर गलती हो गई हो वहां सुधार किया जाए। तो काफ़ी सीटों पर गणित बदलना तय है।
कहां कितनी आईं दावे और आपत्तियां
जिला इस बार पिछली बार
प्रयागराज 2000 900
लखनऊ 1000 से अधिक 671
बाराबंकी 936 537
बहराइच 704 357
गोण्डा 953 907
मेरठ 370 475
शामली 128 140
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अगर आप कुछ कहना चाहते हैं , इस लेख के बारे में तो प्लीज कमेंट करें |