लखनऊ (Gupshup News Desk) - सुप्रीम कोर्ट से निराशा मिलने के बाद यूपी पंचायत चुनाव के आरक्षण का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। चुनाव में रुकावट आने की काफ़ी उम्मीदें हैं।
नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा
यूपी पंचायत चुनाव में एक बार फिर से अड़ंगा लगने वाला है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से निराशा मिलने के बाद एक बार फिर से मामला हाईकोर्ट पहुंच चुका है।
जैसा कि आपको पता ही होगा कि यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। चार चरणों में मतदान होंगे। 15 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी। दूसरे चरण का चुनाव 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल, चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा। वोटों की गिनती दो मई को होगी।
Also Read - आरक्षण की जारी हुई लिस्ट फर्जी निकली
मामले के बारे में बात करते चलें तो आपको याद ही होगा कि 15 मार्च को हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ़ सीतापुर जिले के बिसवां के दिलीप कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी मगर वहां से निराशा हाथ लगी। अब एक बार फिर से दिलीप कुमार ने मामले को हाईकोर्ट में ले जाकर पटक दिया है। अब देखना ये है कि हाइकोर्ट इस बार क्या निर्णय देती है। क्या कोई उलटफेर होने वाला है। उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव को लेकर। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
बताते चलें की मामले की सुनाई होली के बाद होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अगर आप कुछ कहना चाहते हैं , इस लेख के बारे में तो प्लीज कमेंट करें |