टलेगी यूपी बोर्ड की परीक्षा । पंचायत चुनाव के बाद होगा एग्जाम । Up Board Exam New Date। UP Panchayat Chunav
लखनऊ (Gupshup News Desk) - पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) के मद्देनजर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं टलना तय है। 24 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाएं अब मई के पहले सप्ताह से हो सकती हैं। ऐसा इसलिए किया जाने का विचार हो रहा है क्योंकि चुनाव कराने के लिए 42 दिन का समय चाहिए।
नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा
पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर यूपी बोर्ड 2021 की परीक्षा की तारीख में बदलाव हो सकता है। यानि की परीक्षा टाली जायेगी।
जैसा कि आपको पता ही होगा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद फिर से नई आरक्षण सूची जारी की गई । 27 मार्च को राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करने की तैयारी में है। ऐसे में चुनाव संपन्न कराने के लिए 42 दिन का समय चाहिए। तो ऐसे में 24 अप्रैल से चालू हो रहे Up Board Exam को टालना ही पड़ सकता है। आयोग 30 अप्रैल तक मतदान की प्रक्रिया पूरी कर तीन-चार मई में मतगणना कराने पर विचार कर रही है।
Also Read - Up Panchayat Chunav - कल जारी हुई आरक्षण सूची फर्जी निकली, आज आई नई लिस्ट । Gupshup News
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने एक प्रसिद्ध अख़बार से हुए बातचीत में स्पष्ट तौर पर बताया कि पंचायत चुनाव के बाद ही बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी। ऐसे में 24 अप्रैल से एग्जाम होना नामुमकिन लग रहा है। हालांकि माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसर बोर्ड की परीक्षाएं ज्यादा टालने के पक्ष में नहीं हैं।
राज्य चुनाव आयोग इसलिए तेजी से प्रक्रिया कर रही है क्योंकि 2020 में होने वाले पंचायत चुनाव अभी तक नहीं हो सका है।
Up Board Exam 2021 कब होगा? -
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के बातों से लग रहा है कि बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू नहीं हो पाएगी। ऐसे में देखना ये है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड क्या फैसला लेती है। अगर सच में परीक्षा टलती है तो मई के दूसरे सप्ताह से होगी।
Also Read - यूपी बोर्ड की हिन्दी किताब का पूरा हल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अगर आप कुछ कहना चाहते हैं , इस लेख के बारे में तो प्लीज कमेंट करें |