लखनऊ (Gupshup News Desk) - पंचायत चुनाव 2021 की नई आरक्षण लिस्ट (Panchayat Election Reservation List 2021) आज जारी कर दी जाएगी। नई आरक्षण लिस्ट 2015 के बेस पर बनाई गई है। जिससे कि काफ़ी सीटों पर उलटपेर देखने को मिलेगा।
नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा
ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के पदों के आरक्षण की सूची आज प्रकाशित कर दी जाएगी। जिससे काफ़ी उलटफेर होने की सम्भावना है।
जैसा कि आपको पता ही होगा कि 2 मार्च को आई आरक्षण सूची को हाईकोर्ट में चुनौती दिया गया था जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अंतिम प्रकाशन पर रोक लगाकर 2015 के आधार पर आरक्षण की नई सोची तैयार करने को कहा था। और उसका करते हुए पालन चुनाव आयोग ने आरक्षण की नई लिस्ट बनाई है जिसमें कि काफ़ी उलटफेर हुए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें आज शनिवार को आरक्षण सूची का प्रकाशन हुआ है और धीरे - धीरे सभी जिलों का लिस्ट (UP Gram Panchayat Chunav 2021 seat list) आ रहा है। जो जिले आज बच जाएंगे उनका रविवार को और जो फिर भी बचेंगे उनका सोमवार को हरहाल में हो जायेगा। 23 मार्च तक आरक्षण सूची पर आपत्ति की जा सकती है। और फाइनल लिस्ट 26 मार्च को प्रकाशित कर दिया जाएगा। जिसके बाद चुनाव आयोग चुनाव की डेट फिक्स करेगा।
आरक्षण लिस्ट ऐसे देख सकते हो आप -
ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के पदों के आरक्षण व आरक्षित सीटों के आवंटन की यह सूची ब्लाक मुख्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय पर देखी जा सकेगी। इसके अलावा ऑनलाइन भी देख सकते हो, मगर वहां सर्वर डॉउन की प्रॉब्लम हमेशा रहती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अगर आप कुछ कहना चाहते हैं , इस लेख के बारे में तो प्लीज कमेंट करें |