यूपी पंचायत चुनाव की आरक्षण लिस्ट जारी कर दी गई है। आपके ब्लॉक में लिस्ट चस्पा कर दी जाएगी। लेकिन आप इसे ऑनलाइन कैसे देख सकते हो इसके लिए ही इस आर्टिकल तक पहुंचे हो।
नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा
इसे भी पढ़ें - गोंडा पंचायत चुनाव को आरक्षण लिस्ट जारी, देखें यहां पूरी लिस्ट - Panchayat Chunav Reservation List Gonda । पीडीएफ़ डाउनलोड करें -
पंचायत चुनाव 2021 (Up Panchayat Election) का बिगुल बज चुका है। कोरोना के कारण 2020 में चुनाव नहीं हो पाया था। मगर अब मोहर लग चुकी है। मगर सभी लोगों की नज़र इस पर बनी हुई है कि आरक्षण की लिस्ट कब आयेगी। तो उन लोगों की इलेक्शन कमीशन ने सुन लिया है।
आपने शायद सुन भी लिया होगा कि 2 मार्च 2021 को आरक्षण की लिस्ट आ जायेगी। और हां आ चुकी है। आपके ब्लॉक पर इसकी लिस्ट चस्पा दी गई है। जहां से आप पता लगा सकते हो। लेकिन आपको ऑनलाइन देखने का मन होगा और आप इसीलिए आए हो इस आर्टिकल को पढ़ने।
तो आपको बता दें कि आप यूपी इलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट के आरक्षण वाले पेज का सीधा लिंक है - http://sec.up.nic.in/ElecLive/SearchReservationOnPost.aspx पर जाएं। वहां अपना जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत का नाम चुनकर अपने ग्राम पंचायत की आरक्षण स्थित जान सकते हो।
हो सकता है ऊपर दी गई लिंक काम न करे, क्योंकि वेबसाइट काफ़ी स्लो चल रही है।
आप यूपी इलेक्शन कमीशन के ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज का लिंक http://sec.up.nic.in पर जाएं और Urban Local Body & Panchayat वाले टैब पर क्लिक करें। फिर Panchayat Reservation वाले टैब पर क्लिक करें। आप सीधा पहुंच जाएंगे। जैसा कि ऊपर लिंक दिया गया है। वैसे प्रोसेस करें।
प्रश्न 1 - Panchayat Chunav 2021 की Reservation स्तिथि कैसे देखें?
प्रश्न 2 - पंचायत चुनाव आरक्षण की लिस्ट कैसे देखें?
नोट - वेबसाइट काफ़ी स्लो चल रही है तो शायद ना चले, थोड़ा इंतजार करें। हमने एक ही वेबसाइट का दो तरीका बताया है। दोनो एक ही जगह पर जाकर रुकती है। बस समझाने के लिए दो बताए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अगर आप कुछ कहना चाहते हैं , इस लेख के बारे में तो प्लीज कमेंट करें |