Up Panchayat Chunav - गोण्डा के करनैलगंज में 57 लोगों का नाम लेखपाल और बीएलओ ने मतदाता सूची से उड़ाया
गोण्डा (Gupshup News Desk) - नागरिकता अधिकार की उड़ी धज्जियां, 57 मतदाता घर के रहे न घाट के, बीएलओ और लेखपाल ने काटा नाम, गांव के पात्र लाभार्थियों का नाम उड़ाया, पीएम आवास पा चुके लाभार्थी वोटर नहीं, आंगनबाड़ी केंद्र पर लगाये मुर्दाबाद के नारे, नाम न जुड़ने पर चुनाव का करेंगे बहिष्कार, करनैलगंज ब्लॉक के पांडेय चौरा गांव का मामला। नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा भारत के हर नागरिक को वोट देने का अधिकार है। लेकिन जब उसी अधिकार छिन जाए तो क्या होगा? जी हां, अधिकारियों के मिली भगत से गोण्डा जिले के करनैलगंज ब्लॉक के पांडेय चौरा के 57 मतदाताओं का नाम नई मतदाता लिस्ट से उड़ा दिया गया है। मजे की है यह है कि जो लोग सरकारी सुविधाएं पा चुके हैं उनका भी नाम काटा जा चुका है। पांडेय चौरा के प्रधान पति वीरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया कि लेखपाल धर्मेंद्र तिवारी, बीएलओ जंगबहादुर व गांव निवासी राजेश सिंह पुत्र जगदीश सिंह की मिलीभगत से पैसों का लेनदेन करके 57 लोगों का नाम काट दिया गया है। जिसकी उच्च जांच करके मतदाताओं का नाम जोड़ करके दोषियों पर कार्रवाई की ज...