सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उदित उदयगिरि मंच पर, रघुबर बालपतंग संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या । Udit Udaygiri Manch Par, Raghubar Bal Patang । Up Board 10th Hindi Kavyakhand Chapter 2 । Tulsidas

प्रस्तुत आर्टिकल में आपको तुलसीदास जी द्वारा लिखित Udit Udaygiri Manch Par, Raghubar Bal Patang का Explanation बताया गया है।
अगर आप यूपी बोर्ड में पढ़ते हो तो आपके हिन्दी 'काव्य' में दूसरे पाठ में ये होगा। तो आपके लिए ये आर्टिकल काफी ज्ञानवर्धक है। 
आपको ढूढने में आसानी हो इसलिए हर एक का अलग - अलग व्याख्या किया गया है तो नीचे दिए गए लिंक का पालन करके आप अपने सिलेबस के कोने - कोने की जानकारी पा सकते हो।

Tulsidas Doha Explanation

                     पद्य

उदित उदयगिरि मंच पर, रघुबर बालपतंग । 
बिकसे संत सरोज सब, हरषे लोचन भृंग ।। 

संदर्भ - प्रस्तुत पद्य हमारी पाठ्य - पुस्तक हिन्दी के काव्य - खंड के धनुष - भंग शीर्षक से अवतरित है। जिसके रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी हैं। उक्त पंक्तियां इनके द्वारा लिखी श्रीरामचरितमानस के बालकाण्ड से संकलित है।

प्रसंग - प्रस्तुत पद्यांश में धनुष - भंग के लिए बने हुए मंच पर श्रीरामचन्द्र जी के चढ़ने का वर्णन किया है।

व्याख्या -  प्रस्तुत पद्यांश में तुलसीदास जी कहते हैं कि उदयांचल पर्वत के समान बने हुए विशाल मंच पर श्रीरामचन्द्र जी के रूप में बाल सूर्य के उदित होते ही सभी संत रूपी कमल खिल उठे हैं और नेत्ररूपी भंवरे हर्षित हो उठे हैं। भाव यह है कि मंच पर रामचंद्र जी के चढ़ते ही महफ़िल में बैठे सभी सज्जन व्यक्ति अत्यधिक प्रसन्न हो जाते हैं।

काव्यगत सौंदर्य - 

प्रस्तुत पद्य में रामचंद्र जी के सौंदर्य और मंच की विशालता का वर्णन किया गया है।

भाषा - अवधी
शैली - प्रबंध और चित्रात्मक
रस - अद्भुत 
छंद - दोहा
अलंकार - अनुप्रास, रूपक, उपमा अलंकार का मंजुल प्रयोग।
गुण - माधुर्य

कठिन शब्दों के अर्थ -

उदित - निकलना
उदयगिरि - उदयांचल पर्वत 
रघुवर - श्रीराम
बालपतंग - प्रातः कालीन सूर्य, बाल सूर्य
सरोज - कमल
लोचन - नेत्र (आंख)
भृंग - भंवरे


यूपी बोर्ड हिन्दी 'काव्य' के अन्य और अभ्यास -

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

अगर आप कुछ कहना चाहते हैं , इस लेख के बारे में तो प्लीज कमेंट करें |

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बलिहारी गुर आपणैं का संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । Sakhi । Kabeer Ke Dohe Class 11 Up Board Solutions

प्रस्तुत पद्यांश "बलिहारी गुर आपणैं ‘" का संदर्भ , प्रसंग , व्याख्या , काव्य सौंदर्य तथा शब्दार्थ इस आर्टिकल में लिखा गया है। जो की कबीरदास जी की रचना है , ये छात्रों के लिए काफी मददगार होने वाला है। खास बात यह है कि अगर आप यूपी बोर्ड के 11वीं में हो तो हिंदी के "काव्य" पाठ 1 में "साखी" शीर्षक से है। आपको दूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "दोहे" का आर्टिकल अलग - लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं)                               दोहा बलिहारी गुर आपणैं, द्यौहाड़ी कै बार। जिनि मानिष तैं देवता, करत न लागी बार॥ सन्दर्भ - प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में ‘साखी’ शीर्षक से उद्धृत है, जो साखी ग्रंथ से लिया गया है। जिसके रचयिता कबीरदास जी हैं। प्रसंग - कबीरदास ने प्रस्तुत दोहे में गुरु के प्रति अपनी भावना व्यक्त किया है और महिमा का वर्णन करते हुए उनपर न्यौछावर हो जाने की बात की है।  व्याख्या - प्...

मेरी भव-बाधा हरौ, राधा नागरि सोइ की संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या । Meri Bhaw Badha Harau Doha Bihari Lal

"मेरी भव-बाधा हरौ" की संदर्भ सहित व्याख्या इस आर्टिकल में की गई है। जो कि रससिद्ध कवि बिहारी की रचना है। और खास बात यह है कि यह पद्यांश यूपी बोर्ड के 10वीं के हिन्दी के काव्य में "भक्ति" शीर्षक से है। तो अगर आप 10वीं में हो तो आपके लिए ये काम की आर्टिकल है। आपके परीक्षा में आ सकता है।  ये दोहा शीर्षक का पहला "दोहा" है। आपको ढूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "पद" के लिए अलग - आर्टिकल लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा अवनीश कुमार मिश्रा ने वे ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं) दोहा - मेरी भव-बाधा हरौ, राधा नागरि सोइ । जा तन की झांईं परै, स्यामु हरित-दुति होइ॥ संदर्भ - प्रस्तुत दोहा  हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में "भक्ति " शीर्षक से उद्धृत है , जोकि रीतिकाल के रससिद्ध कवि बिहारी द्वारा रचित ‘बिहारी सतसई’ नामक ग्रंथ से लिया गया है। प्रसंग - प्रस्तुत पंक्ति में कवि ने राधा जी की वंदना की है। प्रस्तुत दोहे के कईं भाव हैं तो सभी को लिखा जा रहा है, जिससे समझने में आसानी हो। व्याख्या -   1...

दीपक दीया तेल भरि, बाती दई अघट्ट संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । Deepak Diya Tel Bhar । Sakhi । Kabeer Ke Dohe Class 11 Up Board Solutions

प्रस्तुत पद्यांश "दीपक दीया तेल भरि‘" का संदर्भ , प्रसंग , व्याख्या , काव्य सौंदर्य तथा शब्दार्थ इस आर्टिकल में लिखा गया है। जो की कबीरदास जी की रचना है , ये छात्रों के लिए काफी मददगार होने वाला है। खास बात यह है कि अगर आप यूपी बोर्ड के 11वीं में हो तो हिंदी के "काव्य" पाठ 1 में "साखी" शीर्षक से है। आपको दूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "दोहे" का आर्टिकल अलग - लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं)                               दोहा दीपक दीया तेल भरि, बाती दई अघट्ट। पूरा किया बिसाहुणाँ, बहुरि न आवौं हट्ट॥ सन्दर्भ - प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में ‘साखी’ शीर्षक से उद्धृत है, जो साखी ग्रंथ से लिया गया है। जिसके रचयिता कबीरदास जी हैं। प्रसंग - प्रस्तुत दोहे में कबीरदास जी ने भक्ति पर बल देते हुए कहा कि इस योनि में भक्ति कर लेने से जीवन - मरण चक्र से मुक्ति मिल जाएगी। व्याख्या - प्रस्तुत पंक्ति...