जाने यमदुतिया मेला लगेगा या नहीं - करनैलगंज के मनिहारी के सरयू तट पर भाई दूज के दिन सैकड़ों वर्षों से लग रहा है मेला । Yamdutiya Mela Manihari
गोण्डा (करनैलगंज) - गोण्डा जिले के करनैलगंज क्षेत्र के मनिहारी ग्राम में सरयू तट पर हर वर्ष भाई दूज के दिन यमदुतिया मेले का आयोजन होता है। जिसमें करीब 10 हजार से ज्यादा लोग आते हैं। लेकिन इस बार संशय में है कि लगेगा या नहीं।
![]() |
यमदुतिया मेला 2018 की फोटो (Pic Credit - Rajan Mishra) |
नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा
भाई दूज के दिन गोण्डा के करनैलगंज के मनिहारी ग्राम में सैकड़ों वर्षों से सरयू नदी के तट पर यमदुतिया घाट पर यमदुतिया मेले का आयोजन होता है। जो कि इस बार ना लगने की कगार पर है। जहां तक ख़बरें मिल रही है उसके मुताबिक ना लगने की बात पक्की है।
मेले के समिति के पदाधिकारियों के मुताबिक प्रशासन ने रोक लगा दी है। समिति के सदस्य मुन्ना लाल मिश्रा (पूर्व प्रधान), छोटकऊ बाबा के मुताबिक पुलिस ने उन्हें यह नोटिफिकेशन दिया है कि मेला नहीं लगना है। और जो भी दुकानदार आए उन्हें वापस भेज दो।
दुकानें आने चालू हो गई थीं। झूले भी लगने लगे थे मगर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और फिर प्रशासन हरकत में आ गई। और समिति के सदस्यों, दुकानदारों को सख़्त वार्निंग देते हुए फटकार लगाई। हालांकि झूला अब भी लगा हुआ है। और दुकानें ना आए इसके लिए प्रशासन मौजूद है।
अब मेला लगने के चांस काफी कम हैं। हो सकता है कि सुबह 4 बजे से आने वाली दुकानें लग जाएं जब उन्हें कोई रोकने वाला ना हो।
फ़िलहाल यही खबर है कि मेला लगने के चांस बहुत ही कम है। सैकड़ों सालों से आ रही यमदुतिया मेले को लगने का सिलसिला इस बार कोरोना ने तोड़ दिया है।
राजन मिश्रा से देर रात मिली खबर के अनुसार पुलिस आ जा रही है और दुकानदार भी जुटे हुए हैं, लौटाए जाने पर दुकानदार आसपास ही ठहर जा रहे हैं। शायद पुलिस की गैरमौजूदगी में वे दुकानों को सजाएं।
देखते जाइए होता है क्या
जवाब देंहटाएं