रामधारी सिंह दिनकर जी का जीवन - परिचय - हिन्दी में । Ramdhari Singh Dinkar Ka Jeevan Parichay । Gupshup News
रामधारी सिंह 'दिनकर' जन्म सन् - 1908 मृत्यु सन् - 1974 पिता का नाम - श्री रवि सिंह माता का नाम - श्रीमती मनरूप देवी जन्म - स्थान - बिहार के मुंगेर जिला के सिमरिया ग्राम रामधारी सिंह 'दिनकर' जी जीवन - परिचय विस्तार से पढ़ें - रामधारी सिंह 'दिनकर' जी का जन्म 30 सितम्बर , सन् 1908 ई० को सिमरिया गांव में हुआ था , जो कि बिहार के मुँगेर जिले में है | इनके माताजी का नाम श्रीमती मनरूप देवी तथा पिताजी का नाम श्री रवि सिंह था | इन्हें पिताजी का प्यार नहीं मिल सका क्योंकि जब 'दिनकर' जी सिर्फ दो वर्ष के थे तभी इनके पिताजी का निधन हो गया | गाँव के स्कूल में ही आरम्भिक पढ़ाई की , मैट्रिक की परीक्षा रेलवे के स्कूल में पास की और सर्वाधिक अंक हिन्दी में प्राप्त किये | सन् 1932 में पटना कॉलेज से बी०ए० किया .और एक स्कूल में अध्यापक के पद पर नियुक्त हुये | इस पद को छोड़कर सन् 1934 में सब - रजिस्टार बन गये | ये राजकीय प्रचार विभाग में आ गये , उस सम...