Up Board Exam Date - यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होंगी, रद्द भी हो सकती है। up board exam date 2021
लखनऊ (Gupshup News Desk) - सीबीएस बोर्ड की 12 की परीक्षा स्थगित और 10 की रद्द होने के बाद अब यूपी बोर्ड (Up Board Exam News) के लिए खबर आ रही हैं कि बोर्ड परीक्षा को टाला जायेगा। अब कोरोना के हालात का जायज़ा लेकर ही नई डेट जारी की जायेगी।
नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा
14 अप्रैल को सीबीएससी की 10 की परीक्षा निरस्त और 12 की परीक्षा के स्थगित होने के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे की यूपी बोर्ड की परीक्षा (Up Board Exam Date) भी निरस्त की जायेगी या अगले तारीख के लिए टला जायेगा।
कोरोना की मार से हर कोई परेशान है। मार्च महीने से ही कोरोना ने अपना रंग दिखाना चालू कर दिया और अब अप्रैल में बेकाबू होता जा रहा है। तो ऐसे में स्कूल खोलना उचित नहीं था तो उसे बाद कर दिया गया। अब परीक्षाएं भी निरस्त या अगले तारीख के टाल दी जा रही हैं।
हर वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा फरवरी में ही शुरू हो जाती थीं। लेकिन इस बार मई में भी होने की गुंजाइश न के बराबर है।
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी है। उनका कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया है।
दिनेश शर्मा यह भी कहां कि हमारे 19 अधिकारी जो बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित हैं, इनमें से 17 अधिकारी संक्रमित हैं। यह स्थिति चिंताजनक है। तो ऐसे में इसी टाइम टेबल पर परीक्षा करना उचित नहीं है।
जैसे कि आपको पता ही होगा कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पहले 8 मई से शुरू होनी थीं। 10वीं की परीक्षा 25 मई को समाप्त होनी थी जबकि 12वीं की परीक्षा (up board exam date 2021 class 12) 28 मई को समाप्त होनी थी। लेकिन अब ऐसा न हो सकेगा।
इस सत्र में ये दूसरी बार होगा जब परीक्षा को टाला गया हो। पहले पंचायत चुनाव के कारण अब कोरोना के कारण।
मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री समेत कईं अधिकारियों को है इन दिनों कोरोना -
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी समेत कईं बड़े अधिकारियों को भी कोरोना हुआ है।
बुधवार को प्रदेश में 20 हज़ार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इस समय प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 ग्यारह हज़ार 835 है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अगर आप कुछ कहना चाहते हैं , इस लेख के बारे में तो प्लीज कमेंट करें |