सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Saiyan Arab Gaile Na Bhojpuri Movie Review । Khesari Lal Yadav , Kajal Raghwani , Shubhi Sharma

भोजीवुड (मुंबई) - भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी एक बार फिर से तहलका मचाने को तैयार है। दोनों जब भी पर्दे पर एक साथ आते हैं तो तहलका मच जाता है।
अब खेसारी और काजल की जोड़ी "सैयां अरब गईले न" फिल्म से वापस आ रही है। तो अब तय है कि दर्शकों में काफी जोश आयेगा, अपनी मनपसंद जोड़ी देखकर।

नमस्कार , आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल (Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav) की आगामी फिल्म "सैयां अरब गईले न" (Saiyan Arab Gaile Na Bhojpuri Movie) का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। जिसमें आपको खेसारी के साथ उनकी धांसू और सुपरहिट जोड़ी लेडी सुपरस्टार काजल राघवानी (Lady Superstar Kajal Raghwani) नज़र आ रही हैं। इन दोनों के अलावा इस फिल्म में एक्ट्रेस के तौर पर शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) भी हैं। विलेन की भूमिका में एहसान खान , सूर्या द्विवेदी और Itom डांसर अनारा गुप्ता भी हैं।

फिल्म के प्रोड्यूसर हैं , अभय सिन्हा , प्रशांत जम्मूवाला और अपर्णा शाह। डायरेक्टर हैं , प्रेमांशु सिंह।
Film Presented By Abhay Sinha And EaseMyTrip.Com 

फ़िल्म लोकेशन्स -

"सैयां अरब गईले न" फिल्म की शूटिंग दुबई (U.A.E.) , मुंबई और गुजरात में हुई है। तो ज़ाहिर है की काफी अच्छे - अच्छे सीन्स देखने को मिलेंगे इस फिल्म में। अगर अपने ट्रेलर देखा होगा तो रूबरू हो चुके होंगे।

कहानी क्या है -

अगर बात करें फिल्म की कहानी की तो ट्रेलर के आधार पर आप इतना जान सकते हो कि ये फिल्म लव स्टोरी वाली है। बीच - बीच में एक्शन सीन्स आपको प्रभावित करेंगे जोकि उच्च दर्जे की सोच के साथ पर्दे पर दिखाई गई है।
फ़िल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी एक दूसरे से प्यार करते हैं। काजल के पिता खेसारी और काजल की शादी को राज़ी हो जाते हैं। फिर पैसा बीच में अड़ंगा आता है। इसी बीच कहानी में मोड़ आ आता है और पैसा कमाने के लिए खेसारी लाल यादव को दुबई जाना पड़ता है। और फिर वहां पर दूसरी एक्ट्रेस शुभी शर्मा की एंट्री होती है। दोनों को प्यार होता है और प्यार पींगे मारने लगता है। फिर एक दिन शुभी शर्मा विलेन एहसास खान (काजल राघवानी के पिता) की एजेंट निकलती है। 
बाद में खेसारी को काजल का प्यार इंडिया खींच लाता है। पर ट्रेलर में ये नहीं दिखाया गया है कि किन - किन हालातों से गुजरकर आते हैं। हालांकि मारधाड़ के माध्यम से दर्शाने की कोशिश की गई।     कहानी में और क्या है हम आपको नहीं बता सकते ये गैर कानूनी है तो अगर आप कहानी पूरा समझ सकते हो तो ट्रेलर देखें या फिल्म रिलीज़ होने तक इंतज़ार करें।

Saiyan Arab Gaile Na Bhojpuri Movie Trailer । Khesari Lal Yadav , Kajal Raghwani

गाने कैसे हैं -

Saiyan Arab Gaile Na Movie में आपको काफी अच्छे - अच्छे गाने सुनने को मिलेंगे। कुछ गाने औसत दर्जे के है मगर कुछ हिट होने वाले हैं। ट्रेलर में शामिल किए गए गानों कि बात करें आपको लव सॉन्ग के अलावा अच्छे - अच्छे तड़कते - भड़कते गाने भी मिलेंगे। अंतरा सिंह "प्रियंका" और खेसारी लाल यादव द्वारा गाया गया गाना "हम , हमर दिल" काफी हिट होने वाला है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बलिहारी गुर आपणैं का संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । Sakhi । Kabeer Ke Dohe Class 11 Up Board Solutions

प्रस्तुत पद्यांश "बलिहारी गुर आपणैं ‘" का संदर्भ , प्रसंग , व्याख्या , काव्य सौंदर्य तथा शब्दार्थ इस आर्टिकल में लिखा गया है। जो की कबीरदास जी की रचना है , ये छात्रों के लिए काफी मददगार होने वाला है। खास बात यह है कि अगर आप यूपी बोर्ड के 11वीं में हो तो हिंदी के "काव्य" पाठ 1 में "साखी" शीर्षक से है। आपको दूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "दोहे" का आर्टिकल अलग - लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं)                               दोहा बलिहारी गुर आपणैं, द्यौहाड़ी कै बार। जिनि मानिष तैं देवता, करत न लागी बार॥ सन्दर्भ - प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में ‘साखी’ शीर्षक से उद्धृत है, जो साखी ग्रंथ से लिया गया है। जिसके रचयिता कबीरदास जी हैं। प्रसंग - कबीरदास ने प्रस्तुत दोहे में गुरु के प्रति अपनी भावना व्यक्त किया है और महिमा का वर्णन करते हुए उनपर न्यौछावर हो जाने की बात की है।  व्याख्या - प्...

मेरी भव-बाधा हरौ, राधा नागरि सोइ की संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या । Meri Bhaw Badha Harau Doha Bihari Lal

"मेरी भव-बाधा हरौ" की संदर्भ सहित व्याख्या इस आर्टिकल में की गई है। जो कि रससिद्ध कवि बिहारी की रचना है। और खास बात यह है कि यह पद्यांश यूपी बोर्ड के 10वीं के हिन्दी के काव्य में "भक्ति" शीर्षक से है। तो अगर आप 10वीं में हो तो आपके लिए ये काम की आर्टिकल है। आपके परीक्षा में आ सकता है।  ये दोहा शीर्षक का पहला "दोहा" है। आपको ढूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "पद" के लिए अलग - आर्टिकल लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा अवनीश कुमार मिश्रा ने वे ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं) दोहा - मेरी भव-बाधा हरौ, राधा नागरि सोइ । जा तन की झांईं परै, स्यामु हरित-दुति होइ॥ संदर्भ - प्रस्तुत दोहा  हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में "भक्ति " शीर्षक से उद्धृत है , जोकि रीतिकाल के रससिद्ध कवि बिहारी द्वारा रचित ‘बिहारी सतसई’ नामक ग्रंथ से लिया गया है। प्रसंग - प्रस्तुत पंक्ति में कवि ने राधा जी की वंदना की है। प्रस्तुत दोहे के कईं भाव हैं तो सभी को लिखा जा रहा है, जिससे समझने में आसानी हो। व्याख्या -   1...

दीपक दीया तेल भरि, बाती दई अघट्ट संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । Deepak Diya Tel Bhar । Sakhi । Kabeer Ke Dohe Class 11 Up Board Solutions

प्रस्तुत पद्यांश "दीपक दीया तेल भरि‘" का संदर्भ , प्रसंग , व्याख्या , काव्य सौंदर्य तथा शब्दार्थ इस आर्टिकल में लिखा गया है। जो की कबीरदास जी की रचना है , ये छात्रों के लिए काफी मददगार होने वाला है। खास बात यह है कि अगर आप यूपी बोर्ड के 11वीं में हो तो हिंदी के "काव्य" पाठ 1 में "साखी" शीर्षक से है। आपको दूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "दोहे" का आर्टिकल अलग - लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं)                               दोहा दीपक दीया तेल भरि, बाती दई अघट्ट। पूरा किया बिसाहुणाँ, बहुरि न आवौं हट्ट॥ सन्दर्भ - प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में ‘साखी’ शीर्षक से उद्धृत है, जो साखी ग्रंथ से लिया गया है। जिसके रचयिता कबीरदास जी हैं। प्रसंग - प्रस्तुत दोहे में कबीरदास जी ने भक्ति पर बल देते हुए कहा कि इस योनि में भक्ति कर लेने से जीवन - मरण चक्र से मुक्ति मिल जाएगी। व्याख्या - प्रस्तुत पंक्ति...