सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

निरहुआ ने आम्रपाली से कहा - प्रयास कर रहा हूं मगर अंदर ही नहीं जा रहा है। Mujhe Pe Atak Jata Bhojpuri Hot Song | Nirahua - Amrapali Superhit Song | Nirahua Rikshawala 2 Movie

भोजीवुड (मुंबई) - निरहुआ , आम्रपाली (Amrapali & Nirahua) की जोड़ी भोजपुरी में काफी चर्चित है। दोनों ज्यादातर मौकों पर एक साथ ही रहते हैं। उनके फैंस पसंद भी करते हैं।


नमस्कार , आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा

भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और लेडी सुपरस्टार अम्रपाली दूबे का एक हॉट वीडियो (Bhojpuri Lady Superstar Dinesh Lal Yadav "Nirahua" & Lady Superstar Amrapali Dubey Hot Video) इन दिनों काफी चर्चा में आ गया है।

आपको बता दें कि निरहुआ , आम्रपाली की एक पुरानी के गाने के वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसको 2015 में Nirahua Entertenment यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया था। इस गाने का नाम है "मुंहे पे अटक जाता"। (Muhne Pe Atak Jata)
 गाने को लिखा है प्यारे लाल यादव ने , Music दिया है राजेश - रजनीश ने और गाया है कल्पना और रंजनीश ने।
निरहुआ रिक्शावाला 2 फिल्म के इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली का सेक्सी मूव्स और एक्सप्रेशन देखने को मिल रहे हैं।
गाने में निरहुआ और आम्रपाली का लटका - आपको देखने को मिल सकता है। 
गाने में आम्रपाली निरहुआ से कह रही हैं - "कइसे पहनावा तारा रहिया भटक जाता। (Kaise Pahnawa Tara Rahiya Bhatak Jata)

तो निरहुआ जवाब में कह रहे हैं - "ढुकत नईखे रानी इ तो मुंहे पे अटक जाता। (Dhukat Naikhe Rani E To Muhne Pe Atak Jata)
आपको बता दें कि इस सॉन्ग में आम्रपाली और निरहुआ काफी रोमांटिक मूड में नज़र आ रहे हैं। दोनों एक साइड विलेन को जला रहे हैं इस रोमांटिक गाने के बीच में सेक्सी एक्सप्रेशन के साथ।
जैसे कि आपको पता ही होगा कि निरहुआ - आम्रपाली की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में काफी प्रसिद्ध है , दोनों जब भी आते हैं , धमाका ही करते हैं। इन दोनों ले साथ आई अभी कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है।
 निरहुआ - आम्रपाली के गाने काफी हिट होते हैं और आते ही छा जाते हैं। दर्शक इन दोनों को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। और आम्रपाली दूबे को भाभी कहते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बलिहारी गुर आपणैं का संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । Sakhi । Kabeer Ke Dohe Class 11 Up Board Solutions

प्रस्तुत पद्यांश "बलिहारी गुर आपणैं ‘" का संदर्भ , प्रसंग , व्याख्या , काव्य सौंदर्य तथा शब्दार्थ इस आर्टिकल में लिखा गया है। जो की कबीरदास जी की रचना है , ये छात्रों के लिए काफी मददगार होने वाला है। खास बात यह है कि अगर आप यूपी बोर्ड के 11वीं में हो तो हिंदी के "काव्य" पाठ 1 में "साखी" शीर्षक से है। आपको दूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "दोहे" का आर्टिकल अलग - लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं)                               दोहा बलिहारी गुर आपणैं, द्यौहाड़ी कै बार। जिनि मानिष तैं देवता, करत न लागी बार॥ सन्दर्भ - प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में ‘साखी’ शीर्षक से उद्धृत है, जो साखी ग्रंथ से लिया गया है। जिसके रचयिता कबीरदास जी हैं। प्रसंग - कबीरदास ने प्रस्तुत दोहे में गुरु के प्रति अपनी भावना व्यक्त किया है और महिमा का वर्णन करते हुए उनपर न्यौछावर हो जाने की बात की है।  व्याख्या - प्...

मेरी भव-बाधा हरौ, राधा नागरि सोइ की संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या । Meri Bhaw Badha Harau Doha Bihari Lal

"मेरी भव-बाधा हरौ" की संदर्भ सहित व्याख्या इस आर्टिकल में की गई है। जो कि रससिद्ध कवि बिहारी की रचना है। और खास बात यह है कि यह पद्यांश यूपी बोर्ड के 10वीं के हिन्दी के काव्य में "भक्ति" शीर्षक से है। तो अगर आप 10वीं में हो तो आपके लिए ये काम की आर्टिकल है। आपके परीक्षा में आ सकता है।  ये दोहा शीर्षक का पहला "दोहा" है। आपको ढूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "पद" के लिए अलग - आर्टिकल लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा अवनीश कुमार मिश्रा ने वे ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं) दोहा - मेरी भव-बाधा हरौ, राधा नागरि सोइ । जा तन की झांईं परै, स्यामु हरित-दुति होइ॥ संदर्भ - प्रस्तुत दोहा  हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में "भक्ति " शीर्षक से उद्धृत है , जोकि रीतिकाल के रससिद्ध कवि बिहारी द्वारा रचित ‘बिहारी सतसई’ नामक ग्रंथ से लिया गया है। प्रसंग - प्रस्तुत पंक्ति में कवि ने राधा जी की वंदना की है। प्रस्तुत दोहे के कईं भाव हैं तो सभी को लिखा जा रहा है, जिससे समझने में आसानी हो। व्याख्या -   1...

दीपक दीया तेल भरि, बाती दई अघट्ट संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । Deepak Diya Tel Bhar । Sakhi । Kabeer Ke Dohe Class 11 Up Board Solutions

प्रस्तुत पद्यांश "दीपक दीया तेल भरि‘" का संदर्भ , प्रसंग , व्याख्या , काव्य सौंदर्य तथा शब्दार्थ इस आर्टिकल में लिखा गया है। जो की कबीरदास जी की रचना है , ये छात्रों के लिए काफी मददगार होने वाला है। खास बात यह है कि अगर आप यूपी बोर्ड के 11वीं में हो तो हिंदी के "काव्य" पाठ 1 में "साखी" शीर्षक से है। आपको दूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "दोहे" का आर्टिकल अलग - लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं)                               दोहा दीपक दीया तेल भरि, बाती दई अघट्ट। पूरा किया बिसाहुणाँ, बहुरि न आवौं हट्ट॥ सन्दर्भ - प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में ‘साखी’ शीर्षक से उद्धृत है, जो साखी ग्रंथ से लिया गया है। जिसके रचयिता कबीरदास जी हैं। प्रसंग - प्रस्तुत दोहे में कबीरदास जी ने भक्ति पर बल देते हुए कहा कि इस योनि में भक्ति कर लेने से जीवन - मरण चक्र से मुक्ति मिल जाएगी। व्याख्या - प्रस्तुत पंक्ति...