भोजीवुड - भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने एक और नई फिल्म साइन कर ली है | फिल्म का मुहूर्त भी हो चुका है |
आपको बता दें कि खेसारी ने जो फिल्म साइन की है वो है मेहंदी लगा के रखना 3 (Mehandi Laga ke Rakhna3).
भोजपुरिया दर्शक कैसे भूलेंगे मेहंदी लगा के रखना पार्ट 1 को जिसने भोजपुरी को एक अलग दिशा दी थी , और खेसारी , काजल के कैरियर के ग्राफ को आगे बढ़ाया था |
प्रदीप पांडेय चिंटू और यश कुमार मिश्रा की मेहंदी लगा के रखना पार्ट 2 ने भी काफी अच्छा कारोबार किया था , और अच्छी मेकिंग की गई थी |
अब मेहंदी लगा के रखना 3 की बारी है जिसका मुहूर्त मुंबई में बड़ी धूम धाम से किया गया है |
आपको बता दें कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं निशांत उज्जवल , लेखक , संगीतकार और निदेशक हैं रजनीश मिश्रा
रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म के प्रस्तुकर्ता हैं यशी फिल्म्स के मालिक अभय सिन्हा |
लीड रोल में हैं खेसारी लाल यादव जी के साथ नई अदाकारा शहरअफशा (ShaharAfsha)
इस फिल्म की शूटिंग चालू हो चुकी है , देखना ये है कि कब इस फिल्म का फर्स्ट पोस्टर आयेगा और कब ट्रेलर |
Khesari Lal Yadav अपकमिंग फिल्म Mehandi Laga ke Rakhna 3 की ताजी न्यूज आपको कैसी लगी |
Khesari Lal Yadav अपकमिंग फिल्म Mehandi Laga ke Rakhna 3 की ताजी न्यूज आपको कैसी लगी |
आपकी क्या राय है इस आर्टिकल के बारे में कमेंट में जरूर बतायें |
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो और आप इसी तरह के लेख पढ़ना चाहते हैं तो न्यूजलेटर में अपना ईमेल डाल कर सबमिट करें और ईमेल वेरीफिकेशन करके सबस्क्राइब करें या ऊपर आ रहे नोटिफिकेशन को Allow करके सबस्क्राइब करें ताकि आप ऐसी खबरें पा सको | अच्छा लगे तो शेयर करें |
अवनीश कुमार मिश्रा
Ashish Kumar
जवाब देंहटाएं