भोजीवुड - भोजपुरी की क्वीन आम्रपाली दूबे अब एक्टिंग के साथ - साथ सिंगिंग भी करने लगी हैं | जैसा कि आप जानते ही होगे कि आम्रपाली इससे पहले भी कईं गाने गा चुकी हैं | इस समय आम्रपाली का एक बेवफाई गाना मार्केट में आया है | हिन्दी में गाया गया इस गाने का टाइटल है 'पगला दिवाना' जो कि SRK MUSIC यूट्यूब चैनल पर 15 नवम्बर को रिलीज किया गया है | जो कि अॉडियो में है | इस गाने को लिखा है भोजपुरी के जाने - माने गीतकार प्यारे लाल यादव व म्यूजिक दिया है धनंजय मिश्रा ने | इस गाने को अब तक 7 लाख व्यूज मिल चुके हैं | दर्शक इस गाने को अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं | गाना - पगला दीवाना गायिका - आम्रपाली दूबे गीतकार - प्यारे लाल यादव संगीतकार - धनंजय मिश्रा लेबल - SRK MUSIC निरहुआ के साथ जोड़ी - जैसा कि आप लोग जानते ही हो कि आम्रपाली दूबे और सुपरस्टार निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी में सुपरहिट है और कमाऊ भी है | इस जोड़ी की सभी फिल्में सुपरहिट होती हैं | आम्रपाली दूबे ने छल गगरी , आम्रपाली रे आदि कईं गाने गाये हैं | आप भी सुन सकते हो - आपकी क्या राय है इस आर्टिकल के बारे में...