सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भोजपुरी की सनी लियोन मोनालिसा के बारे में कुछ

बिग बॉस सीजन 10 और नच बलिए 8 की एक्स कंटेस्टेंट और भोजपुरी फिल्मों कि हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं. आजकल मोनालिसा सोशल हैंडल इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं
 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में करने वाली मोनालिसा ने संस्कृत में बीए किया है और बॉलीवुड डेब्यू अजय देवगन और सुनील शेट्टी के ओपोजिट 'ब्लैकमेल' से किया था। उन्होंने साउथ इंडिया की भी कुछ फिल्में की हैं। फिलहाल देखना है कि मोनालिसा 'बिग बॉस' में अपने बोल्ड अवतार से क्या धमाल मचाएंगी।
मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है इतना ही नहीं, उन्होंने 'अब बस', 'एक ही भूल', मेरी लाइफ में उसकी वाइफ' और 'एक चतुर नार' जैसी कई बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है। फिल्म में वे एक आइटम गर्ल के रोल में थीं। मोनालिया का जन्म बंगाली हिंदू परिवार में हुआ है और अपने अंकल के कहने पर मोनालिसा नाम को अपनाया है। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मोनालिसा जल्द ही बंगाली वेब सीरीज 'दुपुर ठाकुरपो' में दिखाई देने वाली हैं। ये इस सीरीज का दूसरा सीजन है। मोनालिसा इसमें  'झुमा भाभी' के किरदार में दिखेंगी। मोनालिसा ने हाल ही में अपनी सीरीज का पूरा सॉन्ग रिलीज किया जो काफी वायरल हो रहा है। 
इस वीडियो में मोनालिसा अपने बोल्ड स्टेप्स से सबको हैरान कर रही हैं। इस प्रोमो को देखकर आप इस सीरीज को देखने के लिए और उत्साहित हो जाएंगे। इस सीरीज से मोनालिसा के लुक्स और प्रोमोज को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा बुधवार को अपने नए टीवी सीरियल नज़र के प्रमोशन के लिए शहर पहुंचीं। इसमें मोनालिसा मोहना नामक एक ऐसी डायन का किरदार निभा रही हैं जो मुंबई जैसे महानगर में रहती है। यह पूरी तरह से हॉरर शो है। इसमें मोनालिसा के अलावा हर्ष राजपूत, अंकुर नय्यर, नियति फातनानी, स्मिता बंसल, अशिता धवन, रितु सेठ भी मुख्य भूमिका में हैं।
मोनालिसा इंस्टाग्राम पर अपने बोल्ड एंड सेक्सी पिक्चर्स पोस्ट कर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ा रही हैं |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बलिहारी गुर आपणैं का संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । Sakhi । Kabeer Ke Dohe Class 11 Up Board Solutions

प्रस्तुत पद्यांश "बलिहारी गुर आपणैं ‘" का संदर्भ , प्रसंग , व्याख्या , काव्य सौंदर्य तथा शब्दार्थ इस आर्टिकल में लिखा गया है। जो की कबीरदास जी की रचना है , ये छात्रों के लिए काफी मददगार होने वाला है। खास बात यह है कि अगर आप यूपी बोर्ड के 11वीं में हो तो हिंदी के "काव्य" पाठ 1 में "साखी" शीर्षक से है। आपको दूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "दोहे" का आर्टिकल अलग - लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं)                               दोहा बलिहारी गुर आपणैं, द्यौहाड़ी कै बार। जिनि मानिष तैं देवता, करत न लागी बार॥ सन्दर्भ - प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में ‘साखी’ शीर्षक से उद्धृत है, जो साखी ग्रंथ से लिया गया है। जिसके रचयिता कबीरदास जी हैं। प्रसंग - कबीरदास ने प्रस्तुत दोहे में गुरु के प्रति अपनी भावना व्यक्त किया है और महिमा का वर्णन करते हुए उनपर न्यौछावर हो जाने की बात की है।  व्याख्या - प्...

मेरी भव-बाधा हरौ, राधा नागरि सोइ की संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या । Meri Bhaw Badha Harau Doha Bihari Lal

"मेरी भव-बाधा हरौ" की संदर्भ सहित व्याख्या इस आर्टिकल में की गई है। जो कि रससिद्ध कवि बिहारी की रचना है। और खास बात यह है कि यह पद्यांश यूपी बोर्ड के 10वीं के हिन्दी के काव्य में "भक्ति" शीर्षक से है। तो अगर आप 10वीं में हो तो आपके लिए ये काम की आर्टिकल है। आपके परीक्षा में आ सकता है।  ये दोहा शीर्षक का पहला "दोहा" है। आपको ढूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "पद" के लिए अलग - आर्टिकल लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा अवनीश कुमार मिश्रा ने वे ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं) दोहा - मेरी भव-बाधा हरौ, राधा नागरि सोइ । जा तन की झांईं परै, स्यामु हरित-दुति होइ॥ संदर्भ - प्रस्तुत दोहा  हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में "भक्ति " शीर्षक से उद्धृत है , जोकि रीतिकाल के रससिद्ध कवि बिहारी द्वारा रचित ‘बिहारी सतसई’ नामक ग्रंथ से लिया गया है। प्रसंग - प्रस्तुत पंक्ति में कवि ने राधा जी की वंदना की है। प्रस्तुत दोहे के कईं भाव हैं तो सभी को लिखा जा रहा है, जिससे समझने में आसानी हो। व्याख्या -   1...

दीपक दीया तेल भरि, बाती दई अघट्ट संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । Deepak Diya Tel Bhar । Sakhi । Kabeer Ke Dohe Class 11 Up Board Solutions

प्रस्तुत पद्यांश "दीपक दीया तेल भरि‘" का संदर्भ , प्रसंग , व्याख्या , काव्य सौंदर्य तथा शब्दार्थ इस आर्टिकल में लिखा गया है। जो की कबीरदास जी की रचना है , ये छात्रों के लिए काफी मददगार होने वाला है। खास बात यह है कि अगर आप यूपी बोर्ड के 11वीं में हो तो हिंदी के "काव्य" पाठ 1 में "साखी" शीर्षक से है। आपको दूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "दोहे" का आर्टिकल अलग - लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं)                               दोहा दीपक दीया तेल भरि, बाती दई अघट्ट। पूरा किया बिसाहुणाँ, बहुरि न आवौं हट्ट॥ सन्दर्भ - प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में ‘साखी’ शीर्षक से उद्धृत है, जो साखी ग्रंथ से लिया गया है। जिसके रचयिता कबीरदास जी हैं। प्रसंग - प्रस्तुत दोहे में कबीरदास जी ने भक्ति पर बल देते हुए कहा कि इस योनि में भक्ति कर लेने से जीवन - मरण चक्र से मुक्ति मिल जाएगी। व्याख्या - प्रस्तुत पंक्ति...