सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Zip file को extract कैसे करें , zip कैसे खोलें with password

दोस्तों जैसा कि आपने हमारी zip सम्बन्धी पिछली पोस्ट में पढ़ा था कि zip फाइल क्या है , zip file कैसे बनायें |
तो दोस्तों हम आपके लिए फिर से हाजिर हैं इस नई पोस्ट को लेकर जिस में हम आपको बतायेंगें कि zip file कैसे खोलें |
आप लोग इस पोस्ट को ध्यान लगाकर के पढ़ें अगर कुछ समझ न आये तो comment करना न भूलें | वैसे हम अच्छे से समझाने का प्रयास करेंगें |
तो दोस्तों आपका ज्यादा समय न लेते हुए बताने जा रहा हूँ कि zip को extract कैसे करें |
तो सबसे पहले आप जो हमने पिछली android knowledge पोस्ट में बताया था कि es file exploser इसके लिए बेस्ट है उसी से हम zip बनाते भी हैं और खोलते भी हैं तो अगर आपके आप यह app है तो आप इस app को खोलें |
वहाँ पर आपको compressed का option दिखेगा उस पर आप click करें या चाहें तो आपका zip file जिस folder में हो ले सकते हैं लेकिन compressed वाले option में सारी zip file एकत्रित होती है तो आप उसी पर click करें तो आपके सामने zip file दिखेगी , जो file आप  खोलना चाहें उस पर दबाये रखें तो नीचे की तरफ आपको extract लिखा दिखाई देगा उस पर click करें |
आप देखेंगे की 3 option आये है
1- जो आपके file का नाम है
2- current path
3- chose path
चलो आप अगर किसी दूसरे folder में zip file को खोलना चाहते हैं तो तीसरा नम्बर chose path को click करो तो नीचे की तरफ SD card या internal memory लिखा दिखेगा , उस पर आप click करोगे तो आपको आपके mobile के सभी folder दिखेगा आप जिस folder में अपना file खोलना चाहें उस पर click करें और नीचे लिखा OK दबा दें आपका file extract होने लगा , लेकिन अगर password लगा है तो password मांगेगा , आप उसे सही password दे दीजिए और OK पर click करें |
अब आपका zip file खुलने लगा | अगर file बड़ी है तो ज्यादा time लगेगा , लेकिन कुछ देर में आपका zip file खुल चुका है अब zip file अन्दर हो तो गाना सुने या कुछ भी हो अपना आनन्द लो |
अगर आप zip file क्या है नहीं जानते या zip कैसे बनायें जानना हो तो android knowledge से releted हमारी अन्य पोस्ट पढ़ें|
आपको ये पोस्ट कैसा लगा जरूर बतायें हमे comment के माध्यम से या Facebook page पर जाकर like करें और हमें अपनी समस्या बतायें हम हर संभव मदद् करेंगें |

समझ न आया हो तो ये वीडियो देखें


                               धन्यवाद

आपका अवनीश कुमार मिश्रा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बलिहारी गुर आपणैं का संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । Sakhi । Kabeer Ke Dohe Class 11 Up Board Solutions

प्रस्तुत पद्यांश "बलिहारी गुर आपणैं ‘" का संदर्भ , प्रसंग , व्याख्या , काव्य सौंदर्य तथा शब्दार्थ इस आर्टिकल में लिखा गया है। जो की कबीरदास जी की रचना है , ये छात्रों के लिए काफी मददगार होने वाला है। खास बात यह है कि अगर आप यूपी बोर्ड के 11वीं में हो तो हिंदी के "काव्य" पाठ 1 में "साखी" शीर्षक से है। आपको दूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "दोहे" का आर्टिकल अलग - लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं)                               दोहा बलिहारी गुर आपणैं, द्यौहाड़ी कै बार। जिनि मानिष तैं देवता, करत न लागी बार॥ सन्दर्भ - प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में ‘साखी’ शीर्षक से उद्धृत है, जो साखी ग्रंथ से लिया गया है। जिसके रचयिता कबीरदास जी हैं। प्रसंग - कबीरदास ने प्रस्तुत दोहे में गुरु के प्रति अपनी भावना व्यक्त किया है और महिमा का वर्णन करते हुए उनपर न्यौछावर हो जाने की बात की है।  व्याख्या - प्...

मेरी भव-बाधा हरौ, राधा नागरि सोइ की संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या । Meri Bhaw Badha Harau Doha Bihari Lal

"मेरी भव-बाधा हरौ" की संदर्भ सहित व्याख्या इस आर्टिकल में की गई है। जो कि रससिद्ध कवि बिहारी की रचना है। और खास बात यह है कि यह पद्यांश यूपी बोर्ड के 10वीं के हिन्दी के काव्य में "भक्ति" शीर्षक से है। तो अगर आप 10वीं में हो तो आपके लिए ये काम की आर्टिकल है। आपके परीक्षा में आ सकता है।  ये दोहा शीर्षक का पहला "दोहा" है। आपको ढूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "पद" के लिए अलग - आर्टिकल लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा अवनीश कुमार मिश्रा ने वे ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं) दोहा - मेरी भव-बाधा हरौ, राधा नागरि सोइ । जा तन की झांईं परै, स्यामु हरित-दुति होइ॥ संदर्भ - प्रस्तुत दोहा  हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में "भक्ति " शीर्षक से उद्धृत है , जोकि रीतिकाल के रससिद्ध कवि बिहारी द्वारा रचित ‘बिहारी सतसई’ नामक ग्रंथ से लिया गया है। प्रसंग - प्रस्तुत पंक्ति में कवि ने राधा जी की वंदना की है। प्रस्तुत दोहे के कईं भाव हैं तो सभी को लिखा जा रहा है, जिससे समझने में आसानी हो। व्याख्या -   1...

दीपक दीया तेल भरि, बाती दई अघट्ट संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । Deepak Diya Tel Bhar । Sakhi । Kabeer Ke Dohe Class 11 Up Board Solutions

प्रस्तुत पद्यांश "दीपक दीया तेल भरि‘" का संदर्भ , प्रसंग , व्याख्या , काव्य सौंदर्य तथा शब्दार्थ इस आर्टिकल में लिखा गया है। जो की कबीरदास जी की रचना है , ये छात्रों के लिए काफी मददगार होने वाला है। खास बात यह है कि अगर आप यूपी बोर्ड के 11वीं में हो तो हिंदी के "काव्य" पाठ 1 में "साखी" शीर्षक से है। आपको दूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "दोहे" का आर्टिकल अलग - लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं)                               दोहा दीपक दीया तेल भरि, बाती दई अघट्ट। पूरा किया बिसाहुणाँ, बहुरि न आवौं हट्ट॥ सन्दर्भ - प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में ‘साखी’ शीर्षक से उद्धृत है, जो साखी ग्रंथ से लिया गया है। जिसके रचयिता कबीरदास जी हैं। प्रसंग - प्रस्तुत दोहे में कबीरदास जी ने भक्ति पर बल देते हुए कहा कि इस योनि में भक्ति कर लेने से जीवन - मरण चक्र से मुक्ति मिल जाएगी। व्याख्या - प्रस्तुत पंक्ति...