करनैलगंज क्षेत्र के मनिहारी गाँव के पास सरयू तट पर यमद्वितीया घाट पर मेले का आयोजन हुआ | जिसमें कईं हजारो की संख्या में लोग मेला घूमने आये और खरीददारी की |
खास कर बच्चों ने मेले का लुफ्त उठाया |
दूर - दराज से आये लोगों को वाहन खड़ा करने की समुचित व्यवस्था न होने से परेशानी झेलनी पड़ी |
बताते चलें कि करनैलगंज क्षेत्र के मनिहारी ग्राम में सरयू नदी के तट पर यमद्वितीया घाट पड़ता है जिस पर हर वर्ष भैयादूज के दिन मेला लगता है जिसमें कईं हजार की संख्या में लोग स्थानीय एवं दूर - दराज से आते हैं |
हर वर्ष की तरह इस वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला लगा और सभी ने खूब खरीददारी की |
उम्रदराज लोगो के मुताबिक ये मेला लगभग
सौ साल से ज्यादा समय से लग रह है |
loading...
वाहन लाने वाले लोगों को हर साल की तरह इस साल भी परेशानियों का सामना करना पड़ा किसी तरह इधर - उधर खड़ा करना पड़ा |
पर मेला शांतिपूर्वक से निपट गया |
वहाँ पर पाण्डेय चौरा निवासी प्रदीप मिश्रा 'एडवोकेट' सिविल कोर्ट गोण्डा ,आशीष मिश्रा , मुन्ना तिवारी , विनीत मिश्रा , अजीत मिश्रा , मनीष मिश्रा , राहुल मिश्रा , मनोज मिश्रा आदि रहे |
अवनीश कुमार मिश्रा
loading...
![]() |
मेले का एक दृश्य |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अगर आप कुछ कहना चाहते हैं , इस लेख के बारे में तो प्लीज कमेंट करें |