सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Horoscope - आज आपका दिन कैसा रहेगा?, जाने इस आर्टिकल में । Horoscope Today , Aaj Ka Rashifal । Gupshup News

Horoscope Today, Gupshup News


मेष राशि :
पारिवारिक जीवन में कोई शुभ प्रसंग आने वाला है। आर्थिक प्रगति की राह पर आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा। स्वास्थ्य में पहले से सुधार आने वाला है। नए साल सुख समृद्धि का खजाना लेकर आ रहा है।

वृषभ राशि :
जो भी कार्य करने के बारे में आपने सोचा है, वे पूरे होंगे। स्वयं का भवन खरीदने का योग बनेगा। घर-परिवार में नया वाहन आएगा। नौकरी में तरक्की मिलेगी। नए वर्ष में कुछ आश्चर्यजनक घटनाएं घटित होगी।

मिथुन राशि :
आपकी वाणी और संयम के प्रभाव से लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे तथा आपकी बात मानेंगे। परिवार में, समाज में आपके निर्णय को सराहना मिलेगी। धन संबंधी कार्यो में सफल होंगे।

कर्क राशि :
नए कार्य-व्यवसाय को प्रारंभ करने में सफल होंगे। कार्यस्थल पर उच्चाधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। पुराने मित्रों से भेंट होगी, मेलजोल बढ़ेगा।

सिंह राशि :
आर्थिक तरक्की की राह खुलने वाली है। अभाव दूर होंगे और आप एक विजेता की तरह उभरेंगे। स्वास्थ्य में चल रही नरमी-गरमी दूर हो जाएगी। सुखद यात्राओं के योग बन रहे हैं।

कन्या राशि :
आपके लिए दिन सुखद और खुशियों भरा रहेगा। कार्यो में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। पुराने निवेश से लाभ होगा। आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे।

तुला राशि :
भौतिक सुख के साधनों की प्राप्ति होगी। मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगे। धार्मिक और मनोरंजक यात्राएं होंगी। परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे। नौकरीपेशा के स्थानांतरण का योग है।

वृश्चिक राशि :
कार्य परिवर्तन के योग हैं। मित्रों के सहयोग से नया बिजनेस खड़ा करने में कामयाब होंगे। नौकरी में तनाव मुक्त रहेंगे। पारिवारिक जीवन में चल रहे मतभेद दूर होंगे और परिजनों संग अच्छा वक्त बिताएंगे।

धनु राशि :
धन कोष में वृद्धि होगी। नया बिजनेस स्थापित करने में सफल होंगे। अपनी वाणी और बुद्धि का प्रयोग कार्य विस्तार में करेंगे तो लाभ अर्जित करेंगे। अविवाहितों के विवाह का सुखद समय आ गया है।

मकर राशि :
भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। भूमि, संपत्ति खरीदने के योग हैं। स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। किसी विशेष प्रयोजन से लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे और आपसे निर्णय की अपेक्षा करेंगे।

कुंभ राशि :
नौकरी और बिजनेस से जुड़ी यात्राएं होंगी। कार्यस्थल पर किसी सहयोगी की मदद से बड़े असाइनमेंट आसानी से निपटा पाएंगे। घर-परिवार में नया वाहन आने का योग है। अविवाहितों के विवाह की बात पक्की हो जाएगी।

मीन राशि :
आपके द्वारा पूर्व में किए गए कार्यो और मेहनत का शुभ फल मिलने वाला है। नौकरी में तरक्की, बिजनेस में लाभ के योग हैं। कार्य विस्तार करने में सफल होंगे। परिवार और मित्रों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। धन संपत्ति में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य में सुधार आएगा।

पण्डित आनंदराज मिश्रा जी के अनुसार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बलिहारी गुर आपणैं का संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । Sakhi । Kabeer Ke Dohe Class 11 Up Board Solutions

प्रस्तुत पद्यांश "बलिहारी गुर आपणैं ‘" का संदर्भ , प्रसंग , व्याख्या , काव्य सौंदर्य तथा शब्दार्थ इस आर्टिकल में लिखा गया है। जो की कबीरदास जी की रचना है , ये छात्रों के लिए काफी मददगार होने वाला है। खास बात यह है कि अगर आप यूपी बोर्ड के 11वीं में हो तो हिंदी के "काव्य" पाठ 1 में "साखी" शीर्षक से है। आपको दूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "दोहे" का आर्टिकल अलग - लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं)                               दोहा बलिहारी गुर आपणैं, द्यौहाड़ी कै बार। जिनि मानिष तैं देवता, करत न लागी बार॥ सन्दर्भ - प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में ‘साखी’ शीर्षक से उद्धृत है, जो साखी ग्रंथ से लिया गया है। जिसके रचयिता कबीरदास जी हैं। प्रसंग - कबीरदास ने प्रस्तुत दोहे में गुरु के प्रति अपनी भावना व्यक्त किया है और महिमा का वर्णन करते हुए उनपर न्यौछावर हो जाने की बात की है।  व्याख्या - प्...

मेरी भव-बाधा हरौ, राधा नागरि सोइ की संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या । Meri Bhaw Badha Harau Doha Bihari Lal

"मेरी भव-बाधा हरौ" की संदर्भ सहित व्याख्या इस आर्टिकल में की गई है। जो कि रससिद्ध कवि बिहारी की रचना है। और खास बात यह है कि यह पद्यांश यूपी बोर्ड के 10वीं के हिन्दी के काव्य में "भक्ति" शीर्षक से है। तो अगर आप 10वीं में हो तो आपके लिए ये काम की आर्टिकल है। आपके परीक्षा में आ सकता है।  ये दोहा शीर्षक का पहला "दोहा" है। आपको ढूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "पद" के लिए अलग - आर्टिकल लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा अवनीश कुमार मिश्रा ने वे ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं) दोहा - मेरी भव-बाधा हरौ, राधा नागरि सोइ । जा तन की झांईं परै, स्यामु हरित-दुति होइ॥ संदर्भ - प्रस्तुत दोहा  हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में "भक्ति " शीर्षक से उद्धृत है , जोकि रीतिकाल के रससिद्ध कवि बिहारी द्वारा रचित ‘बिहारी सतसई’ नामक ग्रंथ से लिया गया है। प्रसंग - प्रस्तुत पंक्ति में कवि ने राधा जी की वंदना की है। प्रस्तुत दोहे के कईं भाव हैं तो सभी को लिखा जा रहा है, जिससे समझने में आसानी हो। व्याख्या -   1...

दीपक दीया तेल भरि, बाती दई अघट्ट संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । Deepak Diya Tel Bhar । Sakhi । Kabeer Ke Dohe Class 11 Up Board Solutions

प्रस्तुत पद्यांश "दीपक दीया तेल भरि‘" का संदर्भ , प्रसंग , व्याख्या , काव्य सौंदर्य तथा शब्दार्थ इस आर्टिकल में लिखा गया है। जो की कबीरदास जी की रचना है , ये छात्रों के लिए काफी मददगार होने वाला है। खास बात यह है कि अगर आप यूपी बोर्ड के 11वीं में हो तो हिंदी के "काव्य" पाठ 1 में "साखी" शीर्षक से है। आपको दूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "दोहे" का आर्टिकल अलग - लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं)                               दोहा दीपक दीया तेल भरि, बाती दई अघट्ट। पूरा किया बिसाहुणाँ, बहुरि न आवौं हट्ट॥ सन्दर्भ - प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में ‘साखी’ शीर्षक से उद्धृत है, जो साखी ग्रंथ से लिया गया है। जिसके रचयिता कबीरदास जी हैं। प्रसंग - प्रस्तुत दोहे में कबीरदास जी ने भक्ति पर बल देते हुए कहा कि इस योनि में भक्ति कर लेने से जीवन - मरण चक्र से मुक्ति मिल जाएगी। व्याख्या - प्रस्तुत पंक्ति...