भोजीवुड (मुंबई) - भोजपुरी के युवा सुपरस्टार प्रदीप पांडेय (चिंटू) (Bhojpuri Superstar Pradeep Pandey 'Chintu') की साल 2019 में आई फिल्म विवाह (Vivah Bhojpuri Movie) का दूसरा पार्ट आने वाला है। जिसमें चिंटू के साथ होंगी संचिता बैनर्जी जो कि पहले पार्ट में भी नज़र आई थीं।
नमस्कार , आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा
भोजपुरी की पारिवारिक फिल्म विवाह जो कि 2019 की सफलतम फिल्मों में से एक है। काफी दिनों बाद भोजपुरी में फुल पारिवारिक मूवी देखने को मिली थी।
इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह और डायरेक्टर मंजुल ठाकुर की जोड़ी ने काफी अच्छा काम किया था। अब इनसे यही उम्मीद है कि विवाह पार्ट 2 (Vivah 2) भी ऐसे ही पारिवारिक बनाएं।
फिल्म में एक्ट्रेस कितनी होंगी इस बात को लेकर कोई सच्ची खबर नहीं है। लेकिन संचिता बैनर्जी जरूर होंगी। मगर पहले पार्ट की तरह 3 - 4 एक्ट्रेस होंगी की नहीं इस बात को लेकर थोड़ी कन्फ्यूजन जरूर है।
अगर बात करें Movie के ट्रेलर को लेकर तो आपको बता दें कि अभी इस फिल्म की शूटिंग ही नहीं हो सकी है। 2020 के गर्मी से शुरू होना था मगर कोरोना के चलते नहीं हो सका।
अब देखना है कि कब इसकी शूटिंग चालू होती है और ट्रेलर कब आता है। लेकिन हालात को देखते हुए यही लाग रहा है कि 2021 के गर्मी तक ही इस फिल्म का ट्रेलर आ सकेगा। तो तब तक आप लोग इंतजार करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अगर आप कुछ कहना चाहते हैं , इस लेख के बारे में तो प्लीज कमेंट करें |