सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

How To Upload Video From Youtube App | यूट्यूब ऐप से वीडियो कैसे अपलोड करें । YouTube Tips | Online Earning

दोस्तों अगर आप यूट्यूब चैनल (How To Earn Money From Youtube) बनाकर पैसा कमाना चाहते होंगे और आपको यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी। तो ये वीडियो आपके लिए ही है।

नमस्कार , आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा

आज हर कोई ऑनलाइन पैसा (Online Earning Money) कमाना चाहता है और ये सही भी है। आज ज्यादातर काम ऑनलाइन ही होते हैं तो ऑनलाइन पैसा कमाना कोई बुरी बात नहीं है।
अगर बात करें आपकी तो आप भी इस आर्टिकल पर यूट्यूब पर वीडियो छोड़के पैसा कैसे कमाएं इसी की जानकारी लेने आए हो।

यूट्यूब पर वीडियो कैसे छोड़े शायद अपने और जगह पर भी पढ़ा होगा और आपको समझ नहीं आया तो आप हमारे वेबसाइट पर आए हो। तो आपको बता दें कि आप वीडियो को यूट्यूब के ऐप से भी अपलोड कर सकते हो और अपने ब्राउज़र में भी जाकर।
पर आज हम आपको बताएंगे की आप यूट्यूब के ऐप से कैसे वीडियो अपलोड कर सकते हो।

सबसे पहले आपका यूट्यूब पर चैनल होना जरूरी है। अगर नहीं बनाया है तो यहां क्लिक जाने।

यूट्यूब ऐप से वीडियो कैसे अपलोड करें - 

सबसे पहले आप अपने यूट्यूब ऐप में जाएं। अगर आपने जीमेल अकाउंट से लॉगइन कर रखा है तब तो ठीक है अगर नहीं किया है तो सबसे पहले लॉगइन कर लें। शायद लॉगइन करना तो आपको पता ही होगा। ध्यान रखे अपना इंटरनेट जरूर चालू रखें।


अगर आपके यूट्यूब ऐप में जीमेल अकाउंट लॉगइन है और अपने चैनल बना रखा है तो आपको ऊपर + का आइकॉन दिखेगा। (जैसा की फोटो में दिखाया गया है।)


प्लस आइकॉन पर क्लिक करते ही आप अपने गैलरी में आ जाओगे जहां से आप अपना वह वीडियो सिलेक्ट करिए जो आपको अपलोड करना है। (जैसा की फोटो में दिखाया गया है।)


वीडियो सिलेक्ट करते ही आपके सामने कुछ ऐसा खुलेगा (जैसा की नीचे फोटो है) इसमें मांगी गई सारी इन्फॉर्मेशन भरें , आप इस समय छोड़ भी सकते हो मगर लिखने से ही सर्च पर आता है वीडियो तो मांगी गई हर एक लाइन में आप वीडियो से शब्द लिखें।

जैसे - 
टाइटल में वीडियो के बारे में ज्यादा से ज्यादा 100 शब्द में लिखें।
डिस्क्रिप्शन में आप काफी अक्षरों में अपने वीडियो के बारे में लिख सकते हो और अपने सोशल मीडिया का लिंक भी छोड़ सकते हो।
प्राइवेसी पूछे तो आप पब्लिक करें। या अपने आवश्यकता अनुसार कुछ भी कर सकते हो। (और सारी सेटिंग आप मोबाइल में Yt Studio ऐप डाउनलोड करके कर सकते हो।)
फिर ऊपर दिए गए तीर जैसे निशान को क्लिक करके आप वीडियो को अपलोड पर लगा सकते हो (जैसा की फोटो में दर्शाया गया है)

अब आपका वीडियो अपलोड होना स्टार्ट हो गया है इंटरनेट की स्पीड और वीडियो साइज़ के हिसाब से आपको कम - ज्यादा समय लग सकता है।

अब आपका वीडियो अपलोड हो चुका है।

पढ़ने के पश्चात अगर आपको समझ ना आया हो की यूट्यूब ऐप से वीडियो कैसे अपलोड करते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हो।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बलिहारी गुर आपणैं का संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । Sakhi । Kabeer Ke Dohe Class 11 Up Board Solutions

प्रस्तुत पद्यांश "बलिहारी गुर आपणैं ‘" का संदर्भ , प्रसंग , व्याख्या , काव्य सौंदर्य तथा शब्दार्थ इस आर्टिकल में लिखा गया है। जो की कबीरदास जी की रचना है , ये छात्रों के लिए काफी मददगार होने वाला है। खास बात यह है कि अगर आप यूपी बोर्ड के 11वीं में हो तो हिंदी के "काव्य" पाठ 1 में "साखी" शीर्षक से है। आपको दूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "दोहे" का आर्टिकल अलग - लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं)                               दोहा बलिहारी गुर आपणैं, द्यौहाड़ी कै बार। जिनि मानिष तैं देवता, करत न लागी बार॥ सन्दर्भ - प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में ‘साखी’ शीर्षक से उद्धृत है, जो साखी ग्रंथ से लिया गया है। जिसके रचयिता कबीरदास जी हैं। प्रसंग - कबीरदास ने प्रस्तुत दोहे में गुरु के प्रति अपनी भावना व्यक्त किया है और महिमा का वर्णन करते हुए उनपर न्यौछावर हो जाने की बात की है।  व्याख्या - प्...

मेरी भव-बाधा हरौ, राधा नागरि सोइ की संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या । Meri Bhaw Badha Harau Doha Bihari Lal

"मेरी भव-बाधा हरौ" की संदर्भ सहित व्याख्या इस आर्टिकल में की गई है। जो कि रससिद्ध कवि बिहारी की रचना है। और खास बात यह है कि यह पद्यांश यूपी बोर्ड के 10वीं के हिन्दी के काव्य में "भक्ति" शीर्षक से है। तो अगर आप 10वीं में हो तो आपके लिए ये काम की आर्टिकल है। आपके परीक्षा में आ सकता है।  ये दोहा शीर्षक का पहला "दोहा" है। आपको ढूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "पद" के लिए अलग - आर्टिकल लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा अवनीश कुमार मिश्रा ने वे ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं) दोहा - मेरी भव-बाधा हरौ, राधा नागरि सोइ । जा तन की झांईं परै, स्यामु हरित-दुति होइ॥ संदर्भ - प्रस्तुत दोहा  हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में "भक्ति " शीर्षक से उद्धृत है , जोकि रीतिकाल के रससिद्ध कवि बिहारी द्वारा रचित ‘बिहारी सतसई’ नामक ग्रंथ से लिया गया है। प्रसंग - प्रस्तुत पंक्ति में कवि ने राधा जी की वंदना की है। प्रस्तुत दोहे के कईं भाव हैं तो सभी को लिखा जा रहा है, जिससे समझने में आसानी हो। व्याख्या -   1...

दीपक दीया तेल भरि, बाती दई अघट्ट संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । Deepak Diya Tel Bhar । Sakhi । Kabeer Ke Dohe Class 11 Up Board Solutions

प्रस्तुत पद्यांश "दीपक दीया तेल भरि‘" का संदर्भ , प्रसंग , व्याख्या , काव्य सौंदर्य तथा शब्दार्थ इस आर्टिकल में लिखा गया है। जो की कबीरदास जी की रचना है , ये छात्रों के लिए काफी मददगार होने वाला है। खास बात यह है कि अगर आप यूपी बोर्ड के 11वीं में हो तो हिंदी के "काव्य" पाठ 1 में "साखी" शीर्षक से है। आपको दूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "दोहे" का आर्टिकल अलग - लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं)                               दोहा दीपक दीया तेल भरि, बाती दई अघट्ट। पूरा किया बिसाहुणाँ, बहुरि न आवौं हट्ट॥ सन्दर्भ - प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में ‘साखी’ शीर्षक से उद्धृत है, जो साखी ग्रंथ से लिया गया है। जिसके रचयिता कबीरदास जी हैं। प्रसंग - प्रस्तुत दोहे में कबीरदास जी ने भक्ति पर बल देते हुए कहा कि इस योनि में भक्ति कर लेने से जीवन - मरण चक्र से मुक्ति मिल जाएगी। व्याख्या - प्रस्तुत पंक्ति...