BJP ने पहली लिस्ट में जारी किये यूपी के 28 उम्मीदवार | जाने कौन - कौन हैं | Loksabha 2019 Election | Narendra Modi , Rajnath Singh And Smriti Irani Etc.
नई दिल्ली - भाजपा BJP ने बृहस्पतिवार को अपने 184 उम्मीदवारों Candidate की घोषणा कर दी | पहली लिस्ट में यूपी के 28 उम्मीदवारों को घोषित किया गया है | जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Pm Narendra Modi अपनी पुरानी सीट वाराणसी से ही लड़ रहे हैं | गृहमंत्री राजनाथ सिंह Home Minister Rajnath Singh लखनऊ से तो स्मृति ईरानी Smriti Irani अमेठी से चुनाव लड़ने जा रहीं हैं | ये दोनो भी अपने पुराने सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं | इस बार भी स्मृति ईरानी राहुल गाँधी के सामने लड़ने जा रहीं हैं |
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि इस बार चुनाव 7 चरणों में संपन्न होंगे | 11 अप्रैल से चुनाव की शुरुआत होगी और 23 मई को नतीजे आयेंगे |
-:- भाजपा द्वारा घोषित लोकसभा उत्तर प्रदेश के 28 उम्मीदवार -:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- वाराणसी, सहारनपुर - राघव लखनपाल, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, बिजनौर से कुवंर भारतेंद्र सिंह, मुरादाबाद- कुंवर सर्वेश कुमार, संभल- परमेश्वर लाल सैनी, अमरोहा- कंवर सिंह तंवर, मेरठ- राजेंद्र अग्रवाल, बागपत- सत्यपाल सिंह, गाजियाबाद, वीके सिंह, गौतम बुद्धनगर महेश शर्मा, अलीगढ़- सतीश कुमार गौतम, मथुरा- हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी- राजकुमार चाहर, एटा- राजवीर सिंह, बदांयू- संगमित्रा मौर्य, आंवला- धर्मेंद्र कुमार, बरेली-संतोष कुमार गंगवार, खीरी- अजय कुमार मिश्रा, सीतापुर-राजेश वर्मा, हरदोई- जय प्रकाश रावत, मिसरिख अशोक रावत, उन्नाव- साक्षी महाराज, मोहनलालगंज- कौशल किशोर, लखनऊ- राजनाथ सिंह, अमेठी- स्मृति ईरानी , शहांजापुर- अरूण सागर, आगरा- एसपी सिंह बघेल |
अवनीश कुमार मिश्रा
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि इस बार चुनाव 7 चरणों में संपन्न होंगे | 11 अप्रैल से चुनाव की शुरुआत होगी और 23 मई को नतीजे आयेंगे |
![]() |
Image Source : amarujala.com |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- वाराणसी, सहारनपुर - राघव लखनपाल, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, बिजनौर से कुवंर भारतेंद्र सिंह, मुरादाबाद- कुंवर सर्वेश कुमार, संभल- परमेश्वर लाल सैनी, अमरोहा- कंवर सिंह तंवर, मेरठ- राजेंद्र अग्रवाल, बागपत- सत्यपाल सिंह, गाजियाबाद, वीके सिंह, गौतम बुद्धनगर महेश शर्मा, अलीगढ़- सतीश कुमार गौतम, मथुरा- हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी- राजकुमार चाहर, एटा- राजवीर सिंह, बदांयू- संगमित्रा मौर्य, आंवला- धर्मेंद्र कुमार, बरेली-संतोष कुमार गंगवार, खीरी- अजय कुमार मिश्रा, सीतापुर-राजेश वर्मा, हरदोई- जय प्रकाश रावत, मिसरिख अशोक रावत, उन्नाव- साक्षी महाराज, मोहनलालगंज- कौशल किशोर, लखनऊ- राजनाथ सिंह, अमेठी- स्मृति ईरानी , शहांजापुर- अरूण सागर, आगरा- एसपी सिंह बघेल |
आपकी क्या राय है इस आर्टिकल के बारे में कमेंट में जरूर बतायें |
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो और आपइसी तरह के लेख पढ़ना चाहते हैं तो न्यूजलेटर में अपना ईमेल डाल कर सबमिट करें और ईमेल वेरीफिकेशन करके सबस्क्राइब करें या ऊपर आ रहे नोटिफिकेशन को Allow करके सबस्क्राइब करें ताकि आप ऐसी खबरें पा सको | अच्छा लगे तो शेयर करें |
अवनीश कुमार मिश्रा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अगर आप कुछ कहना चाहते हैं , इस लेख के बारे में तो प्लीज कमेंट करें |