सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मानवता एक बार फिर से शर्मसार - ढोंगी बाबा ने नाबालिक दलित लड़की से किया दुष्कर्म का प्रयास । Crime News | Rajasthan News

धौलपुर (राजस्थान) - राजस्थान के धौलपुर जिले के दिहाली थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना फिर से सामने आई है। जहां पर एक 60 वर्षीय बाबा ने 15 वर्षीय नाबालिक दलित लड़की से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। 
Image Credit - Google

फिलहाल बाबा को गिरफ़्तार कर करके विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नमस्कार , आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा

धौलपुर जिले के दिहाली थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिक लड़की अपने गांव के स्कूल में अनाज लेने गई थी। मगर स्कूल खुलने से पहले ही पहुंच गई तो वहीं पर रुक गई। वहीं बाबा स्कूल के सामने पेड़ के पास बैठकर बच्ची के ऊपर गलत निग़ाह से देखता रहा। और फिर घात लगाकर पहुंच गया। और जबरदस्ती पकड़कर स्कूल के पीछे ले गया। जहां उसने बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। लेकिन लड़की ने बाबा की हरकतों को देखकर शोर मचा दिया। तो आसपास खेतों में काम कर रहे लोग आ पहुंचे , लोगों को अपनी ओर आते देख ढोंगी बाबा फरार हो गया।

Also Read - मधु तृषा का एमएमएस वीडियो वायरल

बाबा के चंगुल से छूटने के बाद लड़की ने घर वालों से बाबा की करतूत बताई जिसके बाद उसके घर वालों ने बाबा के ऊपर दिहाली थाने में रिपोर्ट लिखवाई।
खबरों की मानें तो पुलिस ने आरोपी बाबा के ऊपर 323, 341, 354 बी, 376 /511 और 7,8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज़ कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक़ आरोपी की उम्र 60 साल है और उसका नाम चंदन दास है।
आपको बता दें कि वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चंदन दास उर्फ़ ढोंगी बाबा को एक मुखबिर की सूचना पर गिरफ़्तार किया गया , बाबा से पूछताछ चालू है। पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

एसएचओ अभिजीत मीणा के अनुसार 21 अगस्त 2020 को कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि गांव हथवारी के स्कूल में चंदन दास नाम के बाबा ने 15 वर्षीय नाबालिक दलित लड़की को जबरदस्ती पकड़ लिया है।
मौके पर पुलिस पहुंची तो लड़की के परिजन और गांव वालों से पूछताछ की तो मामले की सच्चाई सामने आई।
बच्ची का मेडिकल करवाने के बाद लड़की के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया है। 
पुलिस आरोपी बाबा चंदन दास को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में ले जाया जाएगा जहां पर नाबालिक के साथ इंसाफ होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बलिहारी गुर आपणैं का संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । Sakhi । Kabeer Ke Dohe Class 11 Up Board Solutions

प्रस्तुत पद्यांश "बलिहारी गुर आपणैं ‘" का संदर्भ , प्रसंग , व्याख्या , काव्य सौंदर्य तथा शब्दार्थ इस आर्टिकल में लिखा गया है। जो की कबीरदास जी की रचना है , ये छात्रों के लिए काफी मददगार होने वाला है। खास बात यह है कि अगर आप यूपी बोर्ड के 11वीं में हो तो हिंदी के "काव्य" पाठ 1 में "साखी" शीर्षक से है। आपको दूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "दोहे" का आर्टिकल अलग - लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं)                               दोहा बलिहारी गुर आपणैं, द्यौहाड़ी कै बार। जिनि मानिष तैं देवता, करत न लागी बार॥ सन्दर्भ - प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में ‘साखी’ शीर्षक से उद्धृत है, जो साखी ग्रंथ से लिया गया है। जिसके रचयिता कबीरदास जी हैं। प्रसंग - कबीरदास ने प्रस्तुत दोहे में गुरु के प्रति अपनी भावना व्यक्त किया है और महिमा का वर्णन करते हुए उनपर न्यौछावर हो जाने की बात की है।  व्याख्या - प्...

मेरी भव-बाधा हरौ, राधा नागरि सोइ की संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या । Meri Bhaw Badha Harau Doha Bihari Lal

"मेरी भव-बाधा हरौ" की संदर्भ सहित व्याख्या इस आर्टिकल में की गई है। जो कि रससिद्ध कवि बिहारी की रचना है। और खास बात यह है कि यह पद्यांश यूपी बोर्ड के 10वीं के हिन्दी के काव्य में "भक्ति" शीर्षक से है। तो अगर आप 10वीं में हो तो आपके लिए ये काम की आर्टिकल है। आपके परीक्षा में आ सकता है।  ये दोहा शीर्षक का पहला "दोहा" है। आपको ढूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "पद" के लिए अलग - आर्टिकल लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा अवनीश कुमार मिश्रा ने वे ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं) दोहा - मेरी भव-बाधा हरौ, राधा नागरि सोइ । जा तन की झांईं परै, स्यामु हरित-दुति होइ॥ संदर्भ - प्रस्तुत दोहा  हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में "भक्ति " शीर्षक से उद्धृत है , जोकि रीतिकाल के रससिद्ध कवि बिहारी द्वारा रचित ‘बिहारी सतसई’ नामक ग्रंथ से लिया गया है। प्रसंग - प्रस्तुत पंक्ति में कवि ने राधा जी की वंदना की है। प्रस्तुत दोहे के कईं भाव हैं तो सभी को लिखा जा रहा है, जिससे समझने में आसानी हो। व्याख्या -   1...

दीपक दीया तेल भरि, बाती दई अघट्ट संदर्भ , प्रसंग सहित व्याख्या । Deepak Diya Tel Bhar । Sakhi । Kabeer Ke Dohe Class 11 Up Board Solutions

प्रस्तुत पद्यांश "दीपक दीया तेल भरि‘" का संदर्भ , प्रसंग , व्याख्या , काव्य सौंदर्य तथा शब्दार्थ इस आर्टिकल में लिखा गया है। जो की कबीरदास जी की रचना है , ये छात्रों के लिए काफी मददगार होने वाला है। खास बात यह है कि अगर आप यूपी बोर्ड के 11वीं में हो तो हिंदी के "काव्य" पाठ 1 में "साखी" शीर्षक से है। आपको दूढ़ने में दिक्कत ना हो इसलिए हर एक "दोहे" का आर्टिकल अलग - लिखा गया है। (यह आर्टिकल आप Gupshup News वेबसाइट पर पढ़ रहे हो जिसे लिखा है, अवनीश कुमार मिश्रा ने, ये ही इस वेबसाइट के ऑनर हैं)                               दोहा दीपक दीया तेल भरि, बाती दई अघट्ट। पूरा किया बिसाहुणाँ, बहुरि न आवौं हट्ट॥ सन्दर्भ - प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के "काव्य खंड" में ‘साखी’ शीर्षक से उद्धृत है, जो साखी ग्रंथ से लिया गया है। जिसके रचयिता कबीरदास जी हैं। प्रसंग - प्रस्तुत दोहे में कबीरदास जी ने भक्ति पर बल देते हुए कहा कि इस योनि में भक्ति कर लेने से जीवन - मरण चक्र से मुक्ति मिल जाएगी। व्याख्या - प्रस्तुत पंक्ति...