सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुर के बादशाह उदित नारायण ने फिल्म' सलाम रॉकी भाई' के गाने की रिकॉर्डिंग किये कंप्लीट

भोजीवुड (Gupshup News Desk) - पि .के .एफ फिल्म्स एंटरटेनमेंट & सीतामढ़ी फिल्म्स प्रोडक्शन प्रा.ली के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म" सलाम रॉकी भाई" के गाने की रिकॉर्डिंग मुम्बई के कृष्णा स्टूडियो में सम्पन्न हुई। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर के खूबसूरत लोकेशन पर स्टार्ट होगी। फिल्म एक्शन से भरपूर है साथ ही फिल्म के गाने एक से बढ़ कर एक है। इस फिल्म के निर्माता एम.एम खान है , निर्देशक बब्लू खान है , लेखक कृष्णा झा , गीत संतोष पूरी , संगीत संतोष पूरी , छायांकन आयूब अली खान है , प्रोडक्शन मनेजर निजाम खान , फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक है। फिल्म के अभिनेता पप्पू खान ने बताया कि कल हमारे फिल्म के गाने मुम्बई के कृष्णा स्टूडियो में सम्पन्न हुआ है जिसमे उदित नारायण ने अपना मधुर आवाज दिए है। जो कि आप सभी संगीत प्रेमी को बहुत ज्यादा पसंद आएगी। फिल्म के मुख्य भूमिका में पप्पू खान , अवधेश मिश्रा, अली खान , अयाज खान जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे

एक्शन निर्देशक" दिलीप जान" की फिल्म' हम हई तोहार दूल्हा' का फर्स्ट लुक बहुत जल्द होगा रिलीज

भोजीवुड (Gupshup News Desk) - व्यास मुन्नी , संदीप कश्यप व आर्यन के निर्मित में बनी फिल्म हम हई तोहार दूल्हा का पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोर शोर से मुम्बई में चल रही है। जिसका फर्स्ट लुक बहुत जल्द रिलिज होगा। आपको बता दे कि यह फिल्म सभी वर्ग के लोगो को बहुत बहुत पसंद आएगी खाश कर महिलाओं को बहुत ज्यादा पसन्द आयेगी। फिल्म के केंद्रीय भूमिका में विशाल सिंह और रूपा मिश्रा नजर आएंगी. उनकी कमेस्ट्री दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है. फिल्म के कहानी के बारे में निर्देशक दिलीप जान ने कहा कि ये कहानी बहुत ही अच्छी है जो कि आप सभी दर्शको को आपके पुरानी यादों को ताजा करते देगी साथ ही एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, फैमली ड्रामा से भरपूर है. यह फिल्म पूरी तरह साफ सुथरी व पारिवारिक है. बाकी आप सभी को फिल्म देखने के बाद सब पता चल जाएगा.  उल्लेखनीय है कि आरआरएस फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत भव्य पैमाने पर पुरानी भोजपुरिया परंपरा, रीति-रिवाजों को समेटे हुए खाँटी माटी की महक से भोजपुरिया दर्शकों को ओत प्रोत करने के लिए बनाई गयी है। भोजपुरी फिल्म हम हईं तोहार दूल्हा के निर्माता व्यास मुनि सिंह हैं. सह निर्म...