सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वध फिल्म की अभिनेत्री रक्षा गुप्ता का एक और धमाकेदार वेब सीरीज की सूटिंग स्टार्ट । Pakdauwwa Viyah Bhojpuri Movie

भोजीवुड (Gupshup News Desk) -  भोजपुरी वेब सीरीज' पकड़उआ बियाह' के केंद्रीय भूमिका में नजर आएंगी रक्षा गुप्ता। कुछ समय पहले “वध “फिल्म में नज़र आईं थी अभिनेत्री" रक्षा गुप्ता। नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा भोजपुरी फिल्म जगत की चर्चित अदाकारा अभिनेत्री रक्षा गुप्ता इनदिनों भोजपुरी वेब सीरीज' पकड़उवा बियाह' की सूटिंग में ब्यस्त है। जिसकी सूटिंग श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में चल रही है। इस वेब सीरीज के बारे में अभिनेत्री रक्षा गुप्ता ने फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक को बताए कि यह एक सच्ची घटनाओं पे आधारित वेब सीरीज है जो कि आपलोगो को पता ही होगा कि उत्तरप्रदेश , बिहार के कुछ ऐसे इलाको में पकड़उवा विवाह आये दिन होता रहता है। उसी पे ये कहानी आधारित है। जिसमे आप सभी को एक्शन रोमांस के साथ फूल एंटेरटेनिंग भी मिलेगा। यह वेबसीरिज़ यशी फिल्म के बैनर तले बन रही है जिसके  निर्देशक विकाश तिवारी (विक्की) है। लेखक कुमार देव है व डायलॉग सुरेंद्र मिश्रा , गौरव पटेल गुड्डू का है। छायांकन बासु है। लाइन प्रोड्यूसर जनार्दन पांडेय (बब्लू पंडित) , प्रोडक्शन मैनेजर सोनू कुमार है। इस वेब ...

Bhojpuri Movie Natraj - भोजपुरी सिनेमा जगत के सबके चहेते है हीरो जय यादव की नई फिल्म आने वाली है

भोजपुरी न्यूज (Gupshup News Desk) - अपने हसमुख स्वभाव की वजह से जय यादव भोजपुरी जगत के सबके चहेते बने हुए हैं। उनकी नई फ़िल्म नटराज जल्द ही आ रही है। नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा  जी हां अपने सरल और हसमुख स्वभाव की वजह से जय यादव भोजपुरी जगत के सबके चहेते बने हुए है.. सभी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनके साथ काम करना चाहते है क्युकी एक अच्छे कलाकार के साथ वो एक अच्छे डांसर भी है और उसमे चार चांद लगाता है उनका सरल और हसमुख स्वभाव। सेट पर वो अपने टेक्नीशियन और साथी कालाकारो के साथ ऐसे घुलमिल जाते है जैसे एक ही परिवार के हैं। फिल्म की हीरोइन तो उनके ऊपर जान न्योछावर करती है एक बार जो उनके साथ काम कर लेता है दुबारा उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक रहता है। आपको बता दे जय यादव की चार फिल्में रिलीजिंग पे है।। गुंडों की आएगी बारात, सुंदरी, दिल मिल गए और रखवाला। जय यादव अगले महीने से अपनी नई फिल्म नटराज की शूटिंग शुरू करने जा रहे है। न्यूज़ क्रेडिट - ऋतिक कौशिक (पीआरओ ऑफ़ भोजपुरी मूवी)

एक्सप्रेशन क्वीन निशा सिंह बनी प्रवेशलाल यादव की दुल्हनिया । Chachu Ki Dulhaniya Bhojpuri Movie

निर्देशक मंजुल ठाकुर के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म' चाचू की दुल्हनिया' में मुख्य किरदार में नजर आएंगी निशा सिंह और प्रवेशलाल यादव। इस फ़िल्म में दोनों काफ़ी अच्छी सीन्स करते नज़र आयेंगे। नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा  निर्देशक मंजुल ठाकुर के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म' चाचू की दुल्हनिया' में मुख्य किरदार में नजर आएंगी निशा सिंह और प्रवेशलाल यादव। माँ शांति मोशन पिक्चर्स एवं एम जे फिल्म प्रस्तुत के बैनर तले बन रही है। जिसकी सूटिंग उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर के रमणीय खूबसूरत जगहों पर चल रही है। फिल्म के बारे में निशा सिंह ने कहा कि फिल्म काफी मनोरंजन व फैमली ड्रामा है। जैसा कि फिल्म के नाम से साफ साफ पता चल रहा ही होगा फिल्म की सूटिंग बहुत ही अच्छी हो रही है पूरी टीम मेहनत कर रहे है। फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर है। फिल्म के निर्माता वेद तिवारी , मनीष जैन , अशोक पांडे है। फिल्म के छायांकन सरफराज ए खान है।  निशा सिंह की फिल्म जो कि बहुत जल्द आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसमें से फ़िल्म ' तेजा का तेवर , प्रीत के रंग , प्रतिशोध नागिन के ,...

जय यादव ने की फिल्म "रखवाला" की डबिंग कंप्लीट । Gupshup News

भोजीवुड (Gupshup News Desk) - भोजपुरी जगत के सबके चहेते हीरो जय यादव ने फिल्म रखवाला की अपनी डबिंग पूरी कर ली है। फिल्म रखवाला में जय यादव का एक अलग ही किरदार दिखाने वाला है। नमस्कार, आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा जी हां भोजपुरी जगत के सबके चहेते हीरो जय यादव ने फिल्म रखवाला की अपनी डबिंग पूरी कर ली है। फिल्म रखवाला में जय यादव का एक अलग ही किरदार दिखाने वाला है। फिल्म रखवाला को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर राजीव मोहन ने। आपको बता दें की जय यादव की इस साल एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज होने जा रही है उनमें से एक फिल्म रखवाला है। जय यादव अगस्त महीने में अपनी नई फिल्म "नटराज" की शूटिंग शुरू करने जा रहे है जिसमे उनके अपोजिट है भोजपुरी फिल्मों की क्वीन रानी चटर्जी और उस फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे है दिलीप गुलाटी और कोमल गुलाटी। न्यूज क्रेडिट - ऋतिक (भोजपुरी मूवी पीआरओ)