Mehandi Lagake Rakhana Bhojpuri Movie से Khesari Lal Yadav को हुआ करोड़ों का घाटा | Amrapali ,Shaher
कोरोना का कहर हर किसी पर हावी है । बात चाहे कंपनी , फैक्ट्री की हो , जॉब की हो या सिनेमा आदि की । सबकी हालत खराब है इन दिनों । इसी समय एक खबर भोजपुरी इंडस्ट्री से आ रही है । कि सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की फिल्म बहुत बड़े घाटे में चली गई है । जो घाटे में चल रही भोजपुरी सिनेमा जगत के लिए बुरी खबर है । नमस्कार , आदाब मैं हूं अवनीश कुमार मिश्रा जैसा कि आप लोगों को पता ही होगा कि इन दिनों कोरोना से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है । कोई भी इससे अछूता नहीं है । सारे कामकाज ठप हो गए हैं , तो सिनेमा जगत कहां अछूता रहेगा । काफी सारे फिल्मों की शूटिंग बंद हो गई है , कईं फिल्में सिनेमाघरों से उतार दी गईं हैं । क्योंकि सिनेमाघर बंद हो चुके हैं , जो कि प्रोड्यूसरों के लिए बुरी खबर है । इसी बीच भोजपुरी सिनेमा से खबर आ रही है कि भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म मेहंदी लगाके रखना 3 (Mehandi Lagake Rakhana 3 Bhojpuri Movie) बहुत बड़े घाटे में चली गई है । इस फिल्म में खेसारी के साथ शहर अफ़शा (Shaher Afsha) , नीलकमल (Neelkamal Singh) , ऋतु सिंह...