Disha Patani ने शेयर किया बेहद खूबसूरत तस्वीर | दीवाना बना देगी आपको | कह पड़ोगे Wow दिशा | Disha Patani Shared Lovely Pics On Instagram
बॉलीवुड - हिन्दी फिल्मों की खूबसूरत एवं मशहूर अदाकारा दिशा पटानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आये दिन वायरल होती रहती हैं | दिशा अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का जमकर उपयोग करती हैं | Source : Instagram सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोवर्स हैं दिशा पटानी के जो उनके तस्वीरों , वीडियों का इंतजार करते रहते हैं | दिशा भी फैंस को निराश नहीं करती हैं , आये दिन कोई न कोई बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं | दिशा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर 30 दिसम्बर 2018 को एक तस्वीर शेयर की | इस तस्वीर में दिशा बेहद खूबसूरत व हॉट लग रहीं हैं | इस तस्वीर को दिशा के फैंस खूब पसंद कर रहें हैं | दिशा ने इस तस्वीर में आसमानी रंग की ड्रेस पहन रखी है | यह तस्वीर बेहद खूबसूरत लोकेशन पर शूट की गई है | दिशा इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं | View this post on Instagram 🌸 A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on Dec 30, 2018 at 3:39am PST इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गये इस तस्वीर को आधे घंटे के अन्दर ह...